{"_id":"6931dba41074b2076701fd87","slug":"repair-work-begins-on-the-sunken-road-after-three-days-jind-news-c-199-1-sroh1009-144896-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: धंसी सड़क पर तीन दिन बाद मरम्मत शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: धंसी सड़क पर तीन दिन बाद मरम्मत शुरू
विज्ञापन
04जेएनडी05: चक्कर रोड पर धंसी सड़क को ठीक करते कर्मचारी। स्रोत : शहरवासी
विज्ञापन
जींद। चक्कर रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास धंसी हुई सड़क का प्रशासन ने वीरवार को सुधार कार्य शुरू कर दिया। तीन दिन पहले ट्रक के गुजरते समय सड़क धंस गई और लगभग 10 फीट चौड़ाई व आठ फीट गहराई में समा गई। सड़क के बंद होने से रोहतक रोड और भिवानी रोड की तरफ शहर से आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका था।
सड़क धंसने का कारण सीवरेज लाइन का लीक होना था। अब जनस्वास्थ्य विभाग ने लीकेज लाइन को दुरूस्त कर दिया है। इसके बाद सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। सीवरेज सिस्टम को ठीक करने, गड्ढे की भराई, लेयरिंग और सड़क को सुरक्षित बनाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है ताकि यातायात सुचारू रहे और कोई हादसा न हो।
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा का काम शुरू होने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सक्रियता से लोगों में भरोसा बढ़ता है।
बॉक्स
सड़कों की गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान
सड़क के सुधार कार्य शुरू होने पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि शहर में सड़कों का बार-बार धंसना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होकर भी सड़क कुछ ही महीनों में धंस जाती है।
यह जनता के पैसे की बर्बादी और निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता का बड़ा प्रमाण है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की।
Trending Videos
सड़क धंसने का कारण सीवरेज लाइन का लीक होना था। अब जनस्वास्थ्य विभाग ने लीकेज लाइन को दुरूस्त कर दिया है। इसके बाद सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। सीवरेज सिस्टम को ठीक करने, गड्ढे की भराई, लेयरिंग और सड़क को सुरक्षित बनाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है ताकि यातायात सुचारू रहे और कोई हादसा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा का काम शुरू होने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सक्रियता से लोगों में भरोसा बढ़ता है।
बॉक्स
सड़कों की गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान
सड़क के सुधार कार्य शुरू होने पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि शहर में सड़कों का बार-बार धंसना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होकर भी सड़क कुछ ही महीनों में धंस जाती है।
यह जनता के पैसे की बर्बादी और निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता का बड़ा प्रमाण है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की।