सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Sohan Lal became the district president of the Municipal Employees Union and Bunty Bedi became the district secretary.

Jind News: नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान बने सोहन लाल और बंटी बेदी बने जिला सचिव

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
Sohan Lal became the district president of the Municipal Employees Union and Bunty Bedi became the district secretary.
04जेएनडी01: जिला स्तरीय सम्मेलन में नवनियुक्त पदा​धिकारियों को शपथ दिलवाते हुए। स्रोत : संगठन
विज्ञापन
जींद। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा का त्रिवार्षिक वीरवार को जिला सम्मेलन नेहरू पार्क में पूर्व प्रधान जगदीश कुमार भूम्बक की अध्यक्षता में हुआ। इसमें जींद, नरवाना, सफीदों और जुलाना के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान नई जिला कमेटी के पदाधिकारी चुने गए।
Trending Videos

इसमें सोहन लाल को जिला प्रधान व बंटी बेदी को जिला सचिव चुना गया है। सुनील कुमार कैशियर, बिजेंद्र कुमार कांगड़ा वरिष्ठ उपप्रधान और कृष्ण कुमार भूम्बक ऑडिटर नियुक्त हुए हैं। सुनीता रानी उपप्रधान, जूनियर सहसचिव और संदीप कुमार प्रेस सचिव बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्य सलाहकार का पद जगदीश कुमार भूम्बक को सौंपा गया जबकि संगठन सचिव की जिम्मेदारी सूरजभान को दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में संदीप, संतरो और विजय पाल को शामिल किया गया है।
इसमें मुख्य वक्ता व नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य मुख्य संगठनकर्ता शिवचरण ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार लेबर कोड्स को मजदूर वर्ग पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि इन कोड्स से शोषण बढ़ेगा और अमीर-गरीब की खाई और गहरी होगी। इसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो 13-14 दिसंबर को अंबाला में राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शिवचरण ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मांगों के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। 11 साल में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए न कोई नई नीति बनाई गई और न ही पुरानी नीतियों को लागू किया गया।
इससे कच्चे कर्मचारियों की भारी फौज खड़ी हो गई है जो कम वेतन और बिना जॉब सुरक्षा के जनता को सेवाएं देने पर मजबूर है। मंच संचालन सचिव सोहन लाल और सम्मेलन का उद्घाटन सर्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजीव ढांडा ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed