{"_id":"696d34b987422e01f80cc47d","slug":"railway-gate-broken-due-to-vehicle-collision-in-narwana-jind-news-c-199-1-sroh1009-147203-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नरवाना में वाहन की टक्कर से टूटा रेल फाटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नरवाना में वाहन की टक्कर से टूटा रेल फाटक
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
टक्कर लगने के बाद टूटा फाटक
- फोटो : मथुरा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी।
नरवाना। शहर के धरोदी रेलवे फाटक पर रविवार रात करीब 7.30 बजे एक रेल हादसा बच गया। टोहाना की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन रेलवे फाटक से टकरा गया। इससे फाटक टूट गया। सिग्नल सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर ही एक ट्रेन को रोकना पड़ा।
गाड़ी जैसे ही धरोदी रेलवे फाटक को पार कर रही थी उसी दौरान फाटक नीचे किया जा रहा था। इसी दरम्यान गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फाटक टूट गया। फाटक टूटने से सिग्नल सिस्टम में भी खराबी आ गई जिस कारण ट्रेन संख्या 54048 को एहतियातन मौके पर ही रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को संभाला।
रेलवे कर्मचारियों ने फाटक और सिग्नल सिस्टम की जांच कर मरम्मत कार्य शुरू किया। आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा जांच के बाद हरा सिग्नल दिया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गाड़ी चालक पंकज ने आरोप लगाया कि जब वह फाटक पार कर रहा था तभी गेटमैन ने अचानक फाटक नीचे कर दिया। इससे फाटक गाड़ी पर गिरने से टूट गया।
वहीं गेटमैन का कहना है कि चालक तेज गति से वाहन निकालने का प्रयास कर रहा था।
उसी समय ट्रेन आ रही थी। इसलिए फाटक बंद किया जा रहा था लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। वहीं आरपीएफ इंचार्ज प्रवीन दहिया का कहना है कि चार पहिया वाहन छोड़कर आरोपी चालक भाग गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
नरवाना। शहर के धरोदी रेलवे फाटक पर रविवार रात करीब 7.30 बजे एक रेल हादसा बच गया। टोहाना की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन रेलवे फाटक से टकरा गया। इससे फाटक टूट गया। सिग्नल सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर ही एक ट्रेन को रोकना पड़ा।
गाड़ी जैसे ही धरोदी रेलवे फाटक को पार कर रही थी उसी दौरान फाटक नीचे किया जा रहा था। इसी दरम्यान गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फाटक टूट गया। फाटक टूटने से सिग्नल सिस्टम में भी खराबी आ गई जिस कारण ट्रेन संख्या 54048 को एहतियातन मौके पर ही रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को संभाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे कर्मचारियों ने फाटक और सिग्नल सिस्टम की जांच कर मरम्मत कार्य शुरू किया। आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा जांच के बाद हरा सिग्नल दिया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गाड़ी चालक पंकज ने आरोप लगाया कि जब वह फाटक पार कर रहा था तभी गेटमैन ने अचानक फाटक नीचे कर दिया। इससे फाटक गाड़ी पर गिरने से टूट गया।
वहीं गेटमैन का कहना है कि चालक तेज गति से वाहन निकालने का प्रयास कर रहा था।
उसी समय ट्रेन आ रही थी। इसलिए फाटक बंद किया जा रहा था लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। वहीं आरपीएफ इंचार्ज प्रवीन दहिया का कहना है कि चार पहिया वाहन छोड़कर आरोपी चालक भाग गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

टक्कर लगने के बाद टूटा फाटक- फोटो : मथुरा