{"_id":"696d331850ae1c5e3302ff2a","slug":"smuggler-arrested-with-105-kg-of-poppy-husk-jind-news-c-199-1-sroh1006-147176-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: 105 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: 105 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
18जेएनडी10-पुलिस गिरफ्त में डोडापोस्त के साथ पकड़ा गया आरोपी। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
जींद। एवीटी स्टॉफ ने खांडा गांव के पास 105 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित तस्कर गुरु नानक नगर जिला संगरूर (पंजाब) सतबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
एवीटी स्टॉफ जींद के इंचार्ज उप निरीक्षक यशवीर सिंह ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उनकी टीम ने अपराध रोकथाम के दौरान नेशनल हाईवे-152डी, गांव खांडा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हाईवे किनारे एक सफेद रंग की कार एक्सीडेंट की हालत में खड़ी है जिसमें डोडा पोस्त रखा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सतबीर सिंह को काबू किया।
तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट और डिग्गी से काले रंग के सात प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए जिनमें डोडा पोस्त पाया गया। सभी कट्टों का वजन करने पर 105 किलोग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशीला पदार्थ राजस्थान से खरीदकर लाया था। वाहन एक्सीडेंट होने के कारण साथी घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जबकि आरोपी मौके पर डोडा पोस्त की रखवाली कर रहा था।
Trending Videos
एवीटी स्टॉफ जींद के इंचार्ज उप निरीक्षक यशवीर सिंह ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उनकी टीम ने अपराध रोकथाम के दौरान नेशनल हाईवे-152डी, गांव खांडा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हाईवे किनारे एक सफेद रंग की कार एक्सीडेंट की हालत में खड़ी है जिसमें डोडा पोस्त रखा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सतबीर सिंह को काबू किया।
तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट और डिग्गी से काले रंग के सात प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए जिनमें डोडा पोस्त पाया गया। सभी कट्टों का वजन करने पर 105 किलोग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशीला पदार्थ राजस्थान से खरीदकर लाया था। वाहन एक्सीडेंट होने के कारण साथी घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जबकि आरोपी मौके पर डोडा पोस्त की रखवाली कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन