{"_id":"694850800227c7424007401b","slug":"the-color-x-ray-service-at-the-civil-hospital-has-been-shut-down-for-two-months-and-the-room-for-it-is-also-not-yet-ready-jind-news-c-199-1-sroh1009-145773-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नागरिक अस्पताल में रंगीन एक्सरे दो महीने से बंद, कक्ष भी तैयार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नागरिक अस्पताल में रंगीन एक्सरे दो महीने से बंद, कक्ष भी तैयार नहीं
विज्ञापन
21जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में निर्माणधीन एक्सरे रुम। फाइल फोटो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। नागरिक अस्पताल में चल रहे निर्माण व मरम्मत कार्य की धीमी रफ्तार के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल में रंगीन एक्सरे सुविधा पिछले दो महीने से पूरी तरह बंद पड़ी है। वहीं अब तक इसके लिए नया कक्ष भी तैयार नहीं हो पाया है। इस लापरवाही का खामियाजा रोजाना रात को एमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
नागरिक अस्पताल में पहले रंगीन एक्सरे की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध थी। गंभीर मरीजों और हादसों में घायलों का समय पर सही निदान हो पाता था लेकिन भवन में मरम्मत और नए कक्ष के निर्माण के नाम पर करीब दो माह पहले रंगीन एक्सरे मशीन को बंद कर दिया गया। दो महीने बीतने के बाद भी कक्ष का कार्य अधूरा पड़ा है।
रात के समय सड़क दुर्घटनाओं और आपात मामलों में अस्पताल पहुंचने वाले घायलों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। एक्सरे सुविधा न होने के कारण कई बार मरीजों को सुबह तक इंतजार करना पड़ता है या फिर उन्हें निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है।
आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए निजी जांच कराना मुश्किल हो जाता है। इससे उनका इलाज प्रभावित हो रहा है। सरकारी अस्पताल में सुविधा न मिलने से उन्हें मजबूरी में महंगे निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
डिप्टी स्पीकर भी कर चुके हैं अस्पताल का दौरा
13 दिन पहले डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने भी अस्पताल का दौरा कर इसको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ व पीएमओ ने जल्द ही एक्सरे शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई।
अस्पताल में प्रतिदिन 1700 मरीजों की होती है ओपीडी
अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 1700 मरीजों की ओपीडी होती है। रात को इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को एक्सरे जैसी बुनियादी जांच सुविधा बंद होने से डॉक्टरों को भी इलाज में दिक्कत आ रही है। बिना एक्सरे रिपोर्ट के कई मामलों में सही उपचार संभव नहीं हो पाता। इससे मरीजों को अनावश्यक दर्द और समय की बर्बादी झेलनी पड़ती है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
रंगीन एक्सरे कक्ष का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही सुविधा बहाल कर दी जाएगी। इसके बाद फिर से 24 घंटे मरीजों को यह सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होगी। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि आमजन को अस्पताल में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके। -डॉ. रघुवीर पूनिया, पीएमओ नागरिक अस्पताल जींद।
Trending Videos
जींद। नागरिक अस्पताल में चल रहे निर्माण व मरम्मत कार्य की धीमी रफ्तार के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल में रंगीन एक्सरे सुविधा पिछले दो महीने से पूरी तरह बंद पड़ी है। वहीं अब तक इसके लिए नया कक्ष भी तैयार नहीं हो पाया है। इस लापरवाही का खामियाजा रोजाना रात को एमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
नागरिक अस्पताल में पहले रंगीन एक्सरे की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध थी। गंभीर मरीजों और हादसों में घायलों का समय पर सही निदान हो पाता था लेकिन भवन में मरम्मत और नए कक्ष के निर्माण के नाम पर करीब दो माह पहले रंगीन एक्सरे मशीन को बंद कर दिया गया। दो महीने बीतने के बाद भी कक्ष का कार्य अधूरा पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात के समय सड़क दुर्घटनाओं और आपात मामलों में अस्पताल पहुंचने वाले घायलों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। एक्सरे सुविधा न होने के कारण कई बार मरीजों को सुबह तक इंतजार करना पड़ता है या फिर उन्हें निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है।
आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए निजी जांच कराना मुश्किल हो जाता है। इससे उनका इलाज प्रभावित हो रहा है। सरकारी अस्पताल में सुविधा न मिलने से उन्हें मजबूरी में महंगे निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
डिप्टी स्पीकर भी कर चुके हैं अस्पताल का दौरा
13 दिन पहले डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने भी अस्पताल का दौरा कर इसको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ व पीएमओ ने जल्द ही एक्सरे शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई।
अस्पताल में प्रतिदिन 1700 मरीजों की होती है ओपीडी
अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 1700 मरीजों की ओपीडी होती है। रात को इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को एक्सरे जैसी बुनियादी जांच सुविधा बंद होने से डॉक्टरों को भी इलाज में दिक्कत आ रही है। बिना एक्सरे रिपोर्ट के कई मामलों में सही उपचार संभव नहीं हो पाता। इससे मरीजों को अनावश्यक दर्द और समय की बर्बादी झेलनी पड़ती है।
रंगीन एक्सरे कक्ष का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही सुविधा बहाल कर दी जाएगी। इसके बाद फिर से 24 घंटे मरीजों को यह सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होगी। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि आमजन को अस्पताल में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके। -डॉ. रघुवीर पूनिया, पीएमओ नागरिक अस्पताल जींद।