{"_id":"694c2e651aad21768b058b8c","slug":"the-delhi-bathinda-railway-track-will-remain-blocked-for-three-and-a-half-hours-jind-news-c-199-1-sroh1006-145948-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक साढ़े तीन घंटे तक रहेगा ब्लॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक साढ़े तीन घंटे तक रहेगा ब्लॉक
विज्ञापन
24जेएनडी41-पिछले दिनों कांटे की मरम्मत के लिए चल रहा कार्य। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नरवाना। रेलवे स्टेशन नरवाना के पास कांटा बदलने के कारण दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक तीन दिन बंद रहेगा। ट्रैक पर 11:20 से 14:50 बजे तक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा।
वीरवार से तीन दिन रेलवे स्टेशन नरवाना के पास कांटे पर सलेसर एक्स ओवर बदला जाएगा। इस दौरान 11:20 से 14:50 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 20409 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट के गुजरने के बाद लिया जाएगा। वहीं, कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर को नरवाना स्टेशन से गुजारने के बाद कार्य शुरू होगा। इसके अलावा 26 और 27 को भी दोपहर 12:30 बजे ब्लॉक शुरू होगा जो शाम चार बजे चलेगा। यह ब्लॉक हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद लिया जाएगा।
पिछले छह महीनों से रेलवे स्टेशन नरवाना के पास कांटे में तकनीकी खराबी आई हुई है। इसको लेकर ट्रेन प्रभवित हो रही थी। ट्रेनों को पांच की रफ्तार से चलाया जा रहा था जिसको लेकर ट्रेन 15 से 20 मिनट तक देरी से नरवाना जंक्शन पहुंचती थी लेकिन अब इस समस्या का स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा।
हालांकि, करीब 20 दिन पहले तीन-चार दिन इस कांटे पर सलेसर एक्स ओवर बदलने का कार्य हुआ था। इसको लेकर दिल्ली से बड़ी-बड़ी मशीने बुलाई गई थीं लेकिन उसके बावजूद भी यह समाधान नहीं हो पाया। अब उम्मीद है कि तीन दिन चलने वाले ब्लॉक के बाद इसका स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा।
-- -- -
वीरवार से तीन दिन तक कांटे पर सलेसर एक्स ओवर बदलने का काम होगा। इसके बाद ट्रेनों की गति धीमी नहीं करनी पड़ेगी जिससे ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नरवाना जंक्शन पहुंचेगी। -रणधीर नैन, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद
Trending Videos
नरवाना। रेलवे स्टेशन नरवाना के पास कांटा बदलने के कारण दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक तीन दिन बंद रहेगा। ट्रैक पर 11:20 से 14:50 बजे तक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा।
वीरवार से तीन दिन रेलवे स्टेशन नरवाना के पास कांटे पर सलेसर एक्स ओवर बदला जाएगा। इस दौरान 11:20 से 14:50 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 20409 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट के गुजरने के बाद लिया जाएगा। वहीं, कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर को नरवाना स्टेशन से गुजारने के बाद कार्य शुरू होगा। इसके अलावा 26 और 27 को भी दोपहर 12:30 बजे ब्लॉक शुरू होगा जो शाम चार बजे चलेगा। यह ब्लॉक हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले छह महीनों से रेलवे स्टेशन नरवाना के पास कांटे में तकनीकी खराबी आई हुई है। इसको लेकर ट्रेन प्रभवित हो रही थी। ट्रेनों को पांच की रफ्तार से चलाया जा रहा था जिसको लेकर ट्रेन 15 से 20 मिनट तक देरी से नरवाना जंक्शन पहुंचती थी लेकिन अब इस समस्या का स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा।
हालांकि, करीब 20 दिन पहले तीन-चार दिन इस कांटे पर सलेसर एक्स ओवर बदलने का कार्य हुआ था। इसको लेकर दिल्ली से बड़ी-बड़ी मशीने बुलाई गई थीं लेकिन उसके बावजूद भी यह समाधान नहीं हो पाया। अब उम्मीद है कि तीन दिन चलने वाले ब्लॉक के बाद इसका स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा।
वीरवार से तीन दिन तक कांटे पर सलेसर एक्स ओवर बदलने का काम होगा। इसके बाद ट्रेनों की गति धीमी नहीं करनी पड़ेगी जिससे ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नरवाना जंक्शन पहुंचेगी। -रणधीर नैन, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद