{"_id":"697a6bb9e67fc9684d0f1adc","slug":"1200-people-benefited-from-the-health-camp-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834140-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: शिविर में 1200 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: शिविर में 1200 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कलायत। सांसद नवीन जिंदल की पहल पर कलायत नगरपालिका कार्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलायत और आसपास के गांवों से आए 1200 लोगों को डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। जिंदल फाउंडेशन के इस शिविर के तहत किशोरी एक्सप्रेस वैन भी पहुंची। इसमें आठ से 18 वर्ष आयु की युवतियों की एनीमिया और पोषक तत्वों की कमी की जांच की गई। डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सचेत किया ताकि भविष्य में विवाह और मातृत्व के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। इस अवसर पर कलायत मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, मार्किट कमेटी अध्यक्ष राजकिशन राणा, नगरपालिका अध्यक्ष अंकित राणा और उपाध्यक्ष ऋषि पाल उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos