सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   1500 patients were screened for various ailments free of cost at the camp.

Kaithal News: शिविर में 1500 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की हुई निशुल्क जांच

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Fri, 19 Sep 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
1500 patients were screened for various ailments free of cost at the camp.
33... जिला नागरिक अस्पताल कैथल में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।  संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader

कैथल। श्री गीता भवन मंदिर में वीरवार को मेडिकल जीओ गीता और श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 1500 मरीजों की बीपी, शुगर, ईसीजी सहित विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई।

इस दौरान 500 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मे तथा दवाइयां वितरित की गईं। कैंप का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेनू चावला, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभी गर्ग और पूर्व हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

मेडिकल जीओ गीता के चेयरमैन डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का मकसद केवल इलाज देना नहीं, बल्कि बीमारियों का प्रारंभिक स्तर पर पता लगाना और जरूरतमंदों को सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना भी है।

श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के प्रधान संजय गर्ग ने कहा कि ऐसे शिविर समाज में चिकित्सा के प्रति विश्वास को मजबूत करते हैं। मेडिकल जीओ गीता के प्रधान डॉ. संजीव थरेजा ने कहा कि इस आयोजन ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग भी किया।

सभी रोगों के डॉक्टर रहे मौजूद
इस कैंप की विशेषता यह रही कि एक ही स्थान पर नेत्र रोग, हड्डी रोग, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, दंत रोग, पेट एवं लीवर रोग, न्यूरो, मूत्र एवं किडनी रोग, बवासीर, भगंदर, प्लास्टिक सर्जरी और आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे। डॉ. विकास गुप्ता (चेयरमैन, मेडिकल जीओ गीता), डॉ. पंकज रविश, डॉ. संजीव थरेजा, डॉ. पवन थरेजा, डॉ. मुकेश अग्रवाल सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed