{"_id":"697a6a552aadae7abe0a2999","slug":"accused-of-stealing-goods-arrested-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834133-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सामान चोरी करने का आरोपी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सामान चोरी करने का आरोपी पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लाडवा। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा की टीम ने टयूबवेल से गैस सिलिंडर, इन्वर्टर व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में देवेंद्र सिंह उर्फ माटी वासी धुमसी जिला करनाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि गत 17 जनवरी को थाना लाडवा को दी शिकायत में राम किशन ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसकी जमीन गांव गोबिंदगढ़ में है उसके खेत में टयूबवेल पर कोठा बना हुआ है। गत 15/16 जनवरी की रात को चोर गैस सिलिंडर, इन्वर्टर व बैटरी चोरी करके ले गया। शिकायत पर थाना लाडवा में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की गई। संवादहिसार में सुल्फे के साथ युवक गिरफ्तार
हिसार। थाना बरवाला क्षेत्र में एबीवीटी टीम पुलिस ने बिजली बोर्ड बरवाला के सामने से बुधवार को अभिषेक निवासी गादड़ पट्टी बालू जिला कैथल को 850 ग्राम सुल्फा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से एप्पल कंपनी का फोन और 200 रुपये बरामद भी किए हैं। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि बरामद सुल्फा, मोबाइल और धनराशि को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
Trending Videos
हिसार। थाना बरवाला क्षेत्र में एबीवीटी टीम पुलिस ने बिजली बोर्ड बरवाला के सामने से बुधवार को अभिषेक निवासी गादड़ पट्टी बालू जिला कैथल को 850 ग्राम सुल्फा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से एप्पल कंपनी का फोन और 200 रुपये बरामद भी किए हैं। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि बरामद सुल्फा, मोबाइल और धनराशि को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन