सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Baba Siddiqui murder case Name of Kaithal gangster Gurmel comes forward, associated with Lawrence gang

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: कैथल के बदमाश गुरमेल का नाम आया सामने, जानिए पूरी कहानी

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 13 Oct 2024 02:04 PM IST
सार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कैथल के युवक का नाम सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गुरमेल डेढ़ महीने पहले अपने घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा।

विज्ञापन
Baba Siddiqui murder case Name of Kaithal gangster Gurmel comes forward, associated with Lawrence gang
बदमाश गुरमेल का घर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के कैथल जिले के छोटे से गांव नरड़ निवासी गुरमेल का नाम इस समय अब मुंबई में गूंज रहा है, लेकिन यह गूंज खुशियों की नहीं, बल्कि एक खौफनाक कहानी की है। शनिवार रात को एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शामिल आरोपी थोड़े से समय में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया है।

Trending Videos


इस घटना ने हरियाणा की सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर सतर्क कर दिया है, क्योंकि यह मामला दिखाता है कि कैसे एक साधारण अपराधी अचानक एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गुरमेल का यह है आपराधिक इतिहास
गुरमेल का नाम 2019 में उस वक्त सुर्खियों में आया जब उसने अपने गांव नरड़ में सुनील नाम के युवक की हत्या कर दी थी। 31 मई 2019 को, उसने कैथल के रुद्री मंदिर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बर्फ के सुए से 52 वार करके हत्या की थी। इस घटना के बाद वह जेल गया, जहां उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क किया। जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुंबई चला गया, जहां उसकी आपराधिक गतिविधियों में तेजी आई।

हरियाणा पुलिस के सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गुरमेल जेल में रहते हुए लॉरेंस गैंग के अन्य सदस्यों से भी संपर्क में आया था। उसके बाद जब वह जमानत पर बाहर आया तो उसे लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने मुंबई बुलाया। इस तरह वह धीरे-धीरे इस खतरनाक नेटवर्क का हिस्सा बन गया।

गुरमेल और करनैल का नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि गुरमेल ने अपने साथी करनैल के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी। करनैल, जो पिछले डेढ़ से दो महीने से मुंबई में था, बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, करनैल के माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह करीब 6 महीने पहले गांव आया था, लेकिन उसके बाद से वह फिर नहीं लौटा। यह इस बात को दर्शाता है कि कैसे छोटे गांवों के युवक अपराध की दुनिया में खींचे जा रहे हैं।

हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस ने गुरमेल और करनैल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम बनाई है। सूत्रों का कहना है कि इस तरह के मामलों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गुरमेल सिंह मेरा कुछ नहीं- दादी

आरोपियों में से एक गुरमेल सिंह की दादी ने कहा कि वह मेरा पोता था, लेकिन अब वह मेरे लिए कुछ भी नहीं है। वह मुझसे संपर्क में नहीं है।
 

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर कहा, "यह बहुत गंभीर बात है कि कैथल के अपराधियों के तार अब मुंबई के अपराधियों से जुड़ रहे हैं।


मेरा मानना है कि अगर प्रशासन में थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो उसे लगाम कसनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री कहां हैं, कहां व्यस्त हैं? वे कैथल से जाकर मुंबई में हत्या जैसे अपराध करने वाले अपराधियों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहे हैं?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed