{"_id":"6931ea3e7eb15b4dd00e3ded","slug":"brutal-murder-of-a-youth-who-was-out-on-bail-kaithal-news-c-245-1-kht1012-141692-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: जमानत पर आए युवक की नृशंस हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: जमानत पर आए युवक की नृशंस हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस टीम।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जमानत पर बाहर आए डेहा बस्ती निवासी 18 वर्षीय युवक आशु की वीरवार सुबह नृशंस हत्या कर दी गई। उसके सिर पर नुकीले हथियारों से कई वार किए गए थे। हत्या के बाद आरोपी युवक का शव रेलवे लाइन के पास स्थित एक खाली प्लॉट में फेंककर भाग गए। मृतक के परिवार ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान स्पष्ट रूप से इस बात की गवाही दे रहे थे कि पहले युवक के साथ मारपीट हुई और बाद में अधमरी हालत में सिर पर दोबारा वार कर उसकी हत्या की गई।
वीरवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता राकेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
राकेश ने बताया कि उनका बेटा वीरवार की सुबह करीब 4 बजे लघुशंका की बात कहकर घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। उस समय किसी का फोन भी उसके मोबाइल पर आया था। बाद में कुछ जानने वालों ने सूचना दी कि उसे बेटे को चोट लगी हुई है। फिर वह मौके पर पहुंचे। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचकर देखा तो आशु के सिर पर नुकीले हथियारों से वार किया गया था। गंडासियों से हमला करने का भी अंदेशा जताते हुए उन्होंने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
उधर, मृतक की बड़ी बहन नेहा ने आरोप लगाया कि बस्ती में रहने वाले विशाल ने अपने मौसी के लड़कों के साथ मिलकर आशु की हत्या की है। उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद विशाल ने पुलिस में शिकायत भी दी थी। तभी से वह रंजिश रख रहा था। नेहा ने बताया कि आशु सुबह बिना बताए घर से निकला था और उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
आशु के गले में इयरफोन तो था लेकिन मोबाइल नहीं मिला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक में किसी तरह की हलचल नहीं थी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के गले में इयरफोन लगा हुआ था लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक आशु करीब एक साल से गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। उसके खिलाफ चोरी का मामला भी दर्ज था। शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि मृतक के पिता राकेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जखौली अड्डा निवासी अजय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में अन्य तथ्य भी खंगाले जा रहे हैं। -बीरभान, डीएसपी
Trending Videos
कैथल। जमानत पर बाहर आए डेहा बस्ती निवासी 18 वर्षीय युवक आशु की वीरवार सुबह नृशंस हत्या कर दी गई। उसके सिर पर नुकीले हथियारों से कई वार किए गए थे। हत्या के बाद आरोपी युवक का शव रेलवे लाइन के पास स्थित एक खाली प्लॉट में फेंककर भाग गए। मृतक के परिवार ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान स्पष्ट रूप से इस बात की गवाही दे रहे थे कि पहले युवक के साथ मारपीट हुई और बाद में अधमरी हालत में सिर पर दोबारा वार कर उसकी हत्या की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता राकेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
राकेश ने बताया कि उनका बेटा वीरवार की सुबह करीब 4 बजे लघुशंका की बात कहकर घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। उस समय किसी का फोन भी उसके मोबाइल पर आया था। बाद में कुछ जानने वालों ने सूचना दी कि उसे बेटे को चोट लगी हुई है। फिर वह मौके पर पहुंचे। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचकर देखा तो आशु के सिर पर नुकीले हथियारों से वार किया गया था। गंडासियों से हमला करने का भी अंदेशा जताते हुए उन्होंने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
उधर, मृतक की बड़ी बहन नेहा ने आरोप लगाया कि बस्ती में रहने वाले विशाल ने अपने मौसी के लड़कों के साथ मिलकर आशु की हत्या की है। उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद विशाल ने पुलिस में शिकायत भी दी थी। तभी से वह रंजिश रख रहा था। नेहा ने बताया कि आशु सुबह बिना बताए घर से निकला था और उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
आशु के गले में इयरफोन तो था लेकिन मोबाइल नहीं मिला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक में किसी तरह की हलचल नहीं थी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के गले में इयरफोन लगा हुआ था लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक आशु करीब एक साल से गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। उसके खिलाफ चोरी का मामला भी दर्ज था। शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि मृतक के पिता राकेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जखौली अड्डा निवासी अजय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में अन्य तथ्य भी खंगाले जा रहे हैं। -बीरभान, डीएसपी