{"_id":"6931e9cd5c70b233e90de901","slug":"bullets-fired-at-niilm-university-gate-student-injured-kaithal-news-c-245-1-kht1012-141696-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी गेट पर चलीं गोलियां, छात्र घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी गेट पर चलीं गोलियां, छात्र घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
पुलिस द्वारा बरामद की गई लाठियां।
विज्ञापन
Iसंवाद न्यूज, एजेंसी
I
Iकैथल। एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों के बीच वीरवार दोपहर गेट के पास झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना में गांव क्योड़क के रहने वाले 22 वर्षीय छात्र नितिन के पैर में गोली लगी। घायल छात्र को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
I
Iघटना दोपहर करीब एक बजे हुई। एक पक्ष के युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की। झगड़े के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और वाहन पर लाठी-डंडे भी मारे गए। घटना के बाद दोनों पक्ष के युवक मौके से भाग गए। मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है।
I
Iघायल छात्र बीएससी स्पोर्ट्स का विद्यार्थी ः घायल नितिन ने पुलिस को बताया कि वह यूनिवर्सिटी में बीएससी स्पोर्ट्स सेकेंड ईयर का छात्र है। घटना के समय वह गेट के पास से गुजर रहा था। अचानक झगड़े के बीच एक पक्ष ने उस पर फायरिंग की, जिसमें तीन राउंड चलाए गए। दो गोलियां उसके पास से निकल गईं, लेकिन एक गोली उसके पैर में लगी।
I
Iनितिन ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी पक्ष को नहीं जानता और उसे निशाना नहीं बनाया गया था।
I
Iदोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ः डीएसपी बीरभान ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों पक्षों के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।I
Trending Videos
I
Iकैथल। एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों के बीच वीरवार दोपहर गेट के पास झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना में गांव क्योड़क के रहने वाले 22 वर्षीय छात्र नितिन के पैर में गोली लगी। घायल छात्र को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
I
Iघटना दोपहर करीब एक बजे हुई। एक पक्ष के युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की। झगड़े के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और वाहन पर लाठी-डंडे भी मारे गए। घटना के बाद दोनों पक्ष के युवक मौके से भाग गए। मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
I
Iघायल छात्र बीएससी स्पोर्ट्स का विद्यार्थी ः घायल नितिन ने पुलिस को बताया कि वह यूनिवर्सिटी में बीएससी स्पोर्ट्स सेकेंड ईयर का छात्र है। घटना के समय वह गेट के पास से गुजर रहा था। अचानक झगड़े के बीच एक पक्ष ने उस पर फायरिंग की, जिसमें तीन राउंड चलाए गए। दो गोलियां उसके पास से निकल गईं, लेकिन एक गोली उसके पैर में लगी।
I
Iनितिन ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी पक्ष को नहीं जानता और उसे निशाना नहीं बनाया गया था।
I
Iदोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ः डीएसपी बीरभान ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों पक्षों के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।I

पुलिस द्वारा बरामद की गई लाठियां।