{"_id":"6931e91767ef4f9d13070220","slug":"police-arrested-three-liquor-smugglers-kaithal-news-c-18-1-knl1004-794794-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में शराब तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 500 लीटर लाहण और 22 बोतल शराब बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद के अनुसार, शहर पुलिस टीम ने सूचना पर डेरा गरजा सिंह, कैथल निवासी गुरनाम के मकान पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। कब्जे से तीन बड़े ड्रम और चार छोटी ड्रमियों में भरा 500 लीटर लाहन बरामद किया गया।
चौकी महमूदपुर पुलिस ने नहर पुल हांसी–बुटाना से खंबेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर खंबेड़ा निवासी मंजीत को काबू किया गया। उसके कब्जे से कैनी में भरी छह बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई।
थाना ढांड पुलिस ने पबनावा–मदूद रोड पर बंदराना निवासी जोगिंद्र को 16 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है। संवाद
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद के अनुसार, शहर पुलिस टीम ने सूचना पर डेरा गरजा सिंह, कैथल निवासी गुरनाम के मकान पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। कब्जे से तीन बड़े ड्रम और चार छोटी ड्रमियों में भरा 500 लीटर लाहन बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी महमूदपुर पुलिस ने नहर पुल हांसी–बुटाना से खंबेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर खंबेड़ा निवासी मंजीत को काबू किया गया। उसके कब्जे से कैनी में भरी छह बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई।
थाना ढांड पुलिस ने पबनावा–मदूद रोड पर बंदराना निवासी जोगिंद्र को 16 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है। संवाद