{"_id":"692757f47efacd33de066994","slug":"fir-against-five-people-including-cashier-and-former-sarpanch-kaithal-news-c-245-1-kht1012-141264-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कैशियर और पूर्व सरपंच समेत पांच पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कैशियर और पूर्व सरपंच समेत पांच पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
II
Iसंवाद न्यूज एजेंसी
I
Iकैथल। सीवन के गुरुद्वारे में पोस्टर फाड़ने, कैशियर से मारपीट करने और सिख पंथ की बेअदबी के मामले में नया मोड़ आया है। अब शिकायतकर्ता पवित्र सिंह की मां की शिकायत पर गुरुद्वारा के कैशियर, सीवन के पूर्व सरपंच समेत पांच लोगों के खिलाफ क्रास प्राथमिकी दर्ज की गई है।
I
Iपुलिस के अनुसार, 20 नवंबर को पवित्र सिंह और उनकी मां गुरुद्वारा में अरदास करने गए थे। इस दौरान लाल सिंह, डॉ. कुलदीप चीमा, पूर्व सरपंच अमरेंद्र सिंह खारा, जसबीर सिंह ग्रंथी और कुकी ने पवित्र सिंह और उसकी मां के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने पवित्र सिंह को पीटा और उसे नीचा दिखाने का काम किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
I
Iदो दिन पहले का मामला ः दो दिन पहले, श्री दशमेश सिंह सभा गुरुद्वारा के कैशियर लाल सिंह उर्फ बिट्टू ने सीवन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 नवंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे गुरुद्वारा परिसर में पवित्र सिंह ने संगत की मौजूदगी में सिख मर्यादा के पोस्टर फाड़ दिए और ग्रंथी के साथ गाली गलौज व मारपीट की।
I
Iइसके बाद 20 नवंबर को गुरुद्वारा में हुई संगत पंचायत में पवित्र सिंह और उसके परिवार को बुलाया गया था। आरोप है कि पंचायत में आकर उन्होंने समूह संगत के साथ गाली गलौज और हाथापाई की। पवित्र सिंह की ओर से उसके केश और पगड़ी की बेअदबी करने का भी आरोप लगाया गया है। पवित्र सिंह ने बताया कि उनके पिता गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। नींद न आने के कारण पवित्र सिंह ने गुरुद्वारा के बाबा से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का अनुरोध किया था, लेकिन बाबा ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद गुरुद्वारा के कुछ लोगों ने पवित्र सिंह और उनके परिवार के साथ मारपीट की।
I
Iसीवन थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि मामले में पुलिस के पास शिकायत आई है और जांच शुरू कर दी गई है।I
Iवीडियो को बताया सबूत
I
Iपवित्र सिंह ने यूएस से सोशल मीडिया पर एक वीडियो और सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि पवित्र सिंह के साथ मारपीट हो रही है और उनकी पगड़ी गिर रही है, जिसे बाद में उठाया जा रहा है। इसके अलावा, पवित्र सिंह ने वीडियो में आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने उस पर प्राथमिकी दर्ज करवाई, उन्हीं लोगों ने उन्हें पीटा।I
Trending Videos
Iसंवाद न्यूज एजेंसी
I
Iकैथल। सीवन के गुरुद्वारे में पोस्टर फाड़ने, कैशियर से मारपीट करने और सिख पंथ की बेअदबी के मामले में नया मोड़ आया है। अब शिकायतकर्ता पवित्र सिंह की मां की शिकायत पर गुरुद्वारा के कैशियर, सीवन के पूर्व सरपंच समेत पांच लोगों के खिलाफ क्रास प्राथमिकी दर्ज की गई है।
I
Iपुलिस के अनुसार, 20 नवंबर को पवित्र सिंह और उनकी मां गुरुद्वारा में अरदास करने गए थे। इस दौरान लाल सिंह, डॉ. कुलदीप चीमा, पूर्व सरपंच अमरेंद्र सिंह खारा, जसबीर सिंह ग्रंथी और कुकी ने पवित्र सिंह और उसकी मां के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने पवित्र सिंह को पीटा और उसे नीचा दिखाने का काम किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
I
Iदो दिन पहले का मामला ः दो दिन पहले, श्री दशमेश सिंह सभा गुरुद्वारा के कैशियर लाल सिंह उर्फ बिट्टू ने सीवन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 नवंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे गुरुद्वारा परिसर में पवित्र सिंह ने संगत की मौजूदगी में सिख मर्यादा के पोस्टर फाड़ दिए और ग्रंथी के साथ गाली गलौज व मारपीट की।
I
Iइसके बाद 20 नवंबर को गुरुद्वारा में हुई संगत पंचायत में पवित्र सिंह और उसके परिवार को बुलाया गया था। आरोप है कि पंचायत में आकर उन्होंने समूह संगत के साथ गाली गलौज और हाथापाई की। पवित्र सिंह की ओर से उसके केश और पगड़ी की बेअदबी करने का भी आरोप लगाया गया है। पवित्र सिंह ने बताया कि उनके पिता गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। नींद न आने के कारण पवित्र सिंह ने गुरुद्वारा के बाबा से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का अनुरोध किया था, लेकिन बाबा ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद गुरुद्वारा के कुछ लोगों ने पवित्र सिंह और उनके परिवार के साथ मारपीट की।
I
Iसीवन थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि मामले में पुलिस के पास शिकायत आई है और जांच शुरू कर दी गई है।I
Iवीडियो को बताया सबूत
I
Iपवित्र सिंह ने यूएस से सोशल मीडिया पर एक वीडियो और सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि पवित्र सिंह के साथ मारपीट हो रही है और उनकी पगड़ी गिर रही है, जिसे बाद में उठाया जा रहा है। इसके अलावा, पवित्र सिंह ने वीडियो में आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने उस पर प्राथमिकी दर्ज करवाई, उन्हीं लोगों ने उन्हें पीटा।I