{"_id":"6927585739fb1ca76b081b61","slug":"local-tomatoes-are-being-sold-at-rs-80-per-kg-kaithal-news-c-245-1-kht1002-141261-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: देसी टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: देसी टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
26kht_6_सब्जी मंडी में दुकान पर रखे टमाटर
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। शहर के बाजारों में कई सब्जियों की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। विशेष रूप से टमाटर की अचानक बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ दिन पहले तक 30-40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। देसी टमाटर 80 रुपये प्रति किलो और नासिक टमाटर 50-60 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है।
दुकानदार सागर के अनुसार, पिछले सप्ताह की तुलना में टमाटर की आवक कम होने से दाम तेजी से बढ़े हैं। इस महंगाई का असर सीधे लोगों की थालियों पर पड़ा है। कई परिवारों ने टमाटर की खरीदारी में कटौती कर दी है। टमाटर का स्वाद खाने में अलग निखार देता है, लेकिन अब रोजाना खरीदना महंगा हो गया है। ग्राहक कहते हैं कि इससे घरों में तड़का लगाने का खर्च भी बढ़ गया है। कई परिवार सब्जी की ग्रेवी में टमाटर की मात्रा घटा रहे हैं, जिससे खाने का स्वाद प्रभावित हो रहा है।
दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं और किसानों का कहना है कि कीमतों में यह उछाल मुख्यतः खराब मौसम की वजह से है। सप्लाई बाधित होने से मंडियों में माल कम पहुंच रहा है, जिससे मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगड़ गया है। फिलहाल महंगे टमाटर आम जनता के बजट को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
गृहिणियों की परेशानी
ज्योति ने बताया कि पहले सलाद में आसानी से इस्तेमाल होने वाला टमाटर अब खीरे या प्याज से बदल रहा है।
नंदनी ने कहा कि पहले एक किलो टमाटर लेना आम बात थी, लेकिन अब मजबूरी में आधा किलो या उससे भी कम लेना पड़ रहा है। इससे आर्थिक बोझ बढ़ना स्वाभाविक है।
Trending Videos
कैथल। शहर के बाजारों में कई सब्जियों की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। विशेष रूप से टमाटर की अचानक बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ दिन पहले तक 30-40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। देसी टमाटर 80 रुपये प्रति किलो और नासिक टमाटर 50-60 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है।
दुकानदार सागर के अनुसार, पिछले सप्ताह की तुलना में टमाटर की आवक कम होने से दाम तेजी से बढ़े हैं। इस महंगाई का असर सीधे लोगों की थालियों पर पड़ा है। कई परिवारों ने टमाटर की खरीदारी में कटौती कर दी है। टमाटर का स्वाद खाने में अलग निखार देता है, लेकिन अब रोजाना खरीदना महंगा हो गया है। ग्राहक कहते हैं कि इससे घरों में तड़का लगाने का खर्च भी बढ़ गया है। कई परिवार सब्जी की ग्रेवी में टमाटर की मात्रा घटा रहे हैं, जिससे खाने का स्वाद प्रभावित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं और किसानों का कहना है कि कीमतों में यह उछाल मुख्यतः खराब मौसम की वजह से है। सप्लाई बाधित होने से मंडियों में माल कम पहुंच रहा है, जिससे मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगड़ गया है। फिलहाल महंगे टमाटर आम जनता के बजट को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
गृहिणियों की परेशानी
ज्योति ने बताया कि पहले सलाद में आसानी से इस्तेमाल होने वाला टमाटर अब खीरे या प्याज से बदल रहा है।
नंदनी ने कहा कि पहले एक किलो टमाटर लेना आम बात थी, लेकिन अब मजबूरी में आधा किलो या उससे भी कम लेना पड़ रहा है। इससे आर्थिक बोझ बढ़ना स्वाभाविक है।