{"_id":"69275938331777b3a200cad4","slug":"sector-18-and-21-roads-to-be-brightened-with-rs-18-crore-kaithal-news-c-245-1-kht1013-141260-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: 18 करोड़ रुपये से चमकेंगी सेक्टर-18 व 21 की सड़के","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: 18 करोड़ रुपये से चमकेंगी सेक्टर-18 व 21 की सड़के
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
सेक्टर-18 की जर्जर सड़कों से गुजरते वाहन चालक।
- फोटो : 1
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टर-18 और सेक्टर-21 की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कुल करीब 18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे दोनों सेक्टरों के निवासियों को जर्जर सड़कों से राहत मिलेगी।
सेक्टर-21 में करीब 82 छोटी सड़कों का निर्माण होगा। ये सड़कें वर्षों से खराब हालत में थीं और इसके निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। साथ ही सेक्टर-21 में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी, ताकि बरसात में पानी भरने की समस्या समाप्त हो सके। सेक्टर-21 की सड़कों पर 6.46 करोड़ रुपये और पाइपलाइन पर 6.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सेक्टर-18 की जर्जर सड़कों के निर्माण पर 5.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इन सेक्टरों में अभी मार्केट न होने से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने दोनों सेक्टरों में मार्केट विकसित करने की भी मांग की है। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि सड़कों समेत अन्य विकास कार्य जल्द पूरे कराए जाएंगे।
बड़ी कोठियां बनीं, सड़कों की हालत खराब ः शहर के पांच सेक्टर—18, 19, 20, 21 और 25—में सेक्टर-18 और 21 के लिए 2010 और 2011 में ड्रॉ निकाले गए थे। दो साल बाद प्लॉट धारकों ने मकान बनाना शुरू किया। अब दोनों सेक्टरों में बड़ी-बड़ी कोठियां बनी हुई हैं, लेकिन छोटी सड़कों की हालत खस्ता है। इससे निवासियों को रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सेक्टर-21 शहर के पाश क्षेत्रों में शामिल है, जहां अधिकतर वीआईपी और अधिकारी रहते हैं।
ग्रीन बेल्ट और पार्क विकसित नहीं
सेक्टर-18 और 21 में ग्रीन बेल्ट और पार्क अब तक पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए हैं। सेक्टर-18 में सड़क के साथ लगी ग्रीन बेल्ट पर कुछ काम हुआ, लेकिन पार्क में सुविधाओं की कमी बनी हुई है। सेक्टर-21 में भी पार्कों को विकसित करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग है। सड़कों के निर्माण से निवासियों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
Trending Videos
कैथल। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टर-18 और सेक्टर-21 की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कुल करीब 18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे दोनों सेक्टरों के निवासियों को जर्जर सड़कों से राहत मिलेगी।
सेक्टर-21 में करीब 82 छोटी सड़कों का निर्माण होगा। ये सड़कें वर्षों से खराब हालत में थीं और इसके निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। साथ ही सेक्टर-21 में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी, ताकि बरसात में पानी भरने की समस्या समाप्त हो सके। सेक्टर-21 की सड़कों पर 6.46 करोड़ रुपये और पाइपलाइन पर 6.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-18 की जर्जर सड़कों के निर्माण पर 5.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इन सेक्टरों में अभी मार्केट न होने से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने दोनों सेक्टरों में मार्केट विकसित करने की भी मांग की है। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि सड़कों समेत अन्य विकास कार्य जल्द पूरे कराए जाएंगे।
बड़ी कोठियां बनीं, सड़कों की हालत खराब ः शहर के पांच सेक्टर—18, 19, 20, 21 और 25—में सेक्टर-18 और 21 के लिए 2010 और 2011 में ड्रॉ निकाले गए थे। दो साल बाद प्लॉट धारकों ने मकान बनाना शुरू किया। अब दोनों सेक्टरों में बड़ी-बड़ी कोठियां बनी हुई हैं, लेकिन छोटी सड़कों की हालत खस्ता है। इससे निवासियों को रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सेक्टर-21 शहर के पाश क्षेत्रों में शामिल है, जहां अधिकतर वीआईपी और अधिकारी रहते हैं।
ग्रीन बेल्ट और पार्क विकसित नहीं
सेक्टर-18 और 21 में ग्रीन बेल्ट और पार्क अब तक पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए हैं। सेक्टर-18 में सड़क के साथ लगी ग्रीन बेल्ट पर कुछ काम हुआ, लेकिन पार्क में सुविधाओं की कमी बनी हुई है। सेक्टर-21 में भी पार्कों को विकसित करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग है। सड़कों के निर्माण से निवासियों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

सेक्टर-18 की जर्जर सड़कों से गुजरते वाहन चालक।- फोटो : 1