{"_id":"697a69df20f333614f0f3ca8","slug":"instructions-given-for-crime-control-in-review-meeting-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834129-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: समीक्षा गोष्ठी में अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: समीक्षा गोष्ठी में अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डाॅ. एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मंडल, ने अपने कार्यालय में एक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में जिला कैथल, करनाल और पानीपत के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
गोष्ठी में संगठित अपराध, सम्पत्ति विरुद्ध अपराध, इमीग्रेशन, साइबर क्राइम, वाइलेंट क्राइम, वाहन दुर्घटना और नशा मुक्त अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सभी पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिए गए कि शिकायतकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए और उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
गोष्ठी में नरेंद्र बिजारणिया, एसपी करनाल; उपासना, एसपी कैथल; भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत; हर्षित गोयल, एएसपी पानीपत और कांची सिंगल, एएसपी करनाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी का उद्देश्य क्षेत्रीय अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना, सड़क सुरक्षा में सुधार लाना और आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना बताया गया।
सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान
अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और हादसों में कमी लाने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही गांवों और वार्डों में नशा मुक्ति अभियान को और तेज करने पर जोर दिया गया। नशे की रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने और युवाओं को इससे जोड़ने के निर्देश दिए गए। बैठक में साइबर क्राइम और इमीग्रेशन से जुड़े अपराधों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।
Trending Videos
कैथल। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डाॅ. एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मंडल, ने अपने कार्यालय में एक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में जिला कैथल, करनाल और पानीपत के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
गोष्ठी में संगठित अपराध, सम्पत्ति विरुद्ध अपराध, इमीग्रेशन, साइबर क्राइम, वाइलेंट क्राइम, वाहन दुर्घटना और नशा मुक्त अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिए गए कि शिकायतकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए और उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
गोष्ठी में नरेंद्र बिजारणिया, एसपी करनाल
सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान
अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और हादसों में कमी लाने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही गांवों और वार्डों में नशा मुक्ति अभियान को और तेज करने पर जोर दिया गया। नशे की रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने और युवाओं को इससे जोड़ने के निर्देश दिए गए। बैठक में साइबर क्राइम और इमीग्रेशन से जुड़े अपराधों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।