{"_id":"697ba664c9ca4be2c706139f","slug":"state-badminton-tournament-to-be-held-in-kaithal-on-february-6-kaithal-news-c-245-1-kht1009-144274-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कैथल में 6 फरवरी को स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कैथल में 6 फरवरी को स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 6 फरवरी को कैथल बैडमिंटन अकादमी में स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पुरुष खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है और प्रतियोगिता में प्रदेशभर से खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
आयोजकों ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 फरवरी है। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार भी रखे गए हैं। पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 3,100 रुपये मिलेगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2,100 रुपये पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा विजेता और उपविजेता दोनों को मेडल और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रदेशभर से प्रतिभागियों की उम्मीद
लायंस क्लब के प्रधान प्रवेश बंसल ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तर की है, इसलिए हरियाणा के विभिन्न जिलों से अनुभवी और उभरते खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने और अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
चार चरणों में होगी प्रतियोगिता ः प्रवेश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता को चार वर्गों क्रमशः अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 19 में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ओपन वर्ग में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए समय पर पंजीकरण कर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।
Trending Videos
कैथल। जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 6 फरवरी को कैथल बैडमिंटन अकादमी में स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पुरुष खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है और प्रतियोगिता में प्रदेशभर से खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
आयोजकों ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 फरवरी है। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार भी रखे गए हैं। पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 3,100 रुपये मिलेगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2,100 रुपये पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा विजेता और उपविजेता दोनों को मेडल और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेशभर से प्रतिभागियों की उम्मीद
लायंस क्लब के प्रधान प्रवेश बंसल ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तर की है, इसलिए हरियाणा के विभिन्न जिलों से अनुभवी और उभरते खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने और अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
चार चरणों में होगी प्रतियोगिता ः प्रवेश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता को चार वर्गों क्रमशः अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 19 में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ओपन वर्ग में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए समय पर पंजीकरण कर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।