सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Strict instructions given for employee verification and guest records

Kaithal News: कर्मचारी सत्यापन और अतिथि रिकॉर्ड के दिए सख्त निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Thu, 29 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
Strict instructions given for employee verification and guest records
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

कैथल। सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं होटल संचालकों के साथ बुधवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएसपी गुरविंदर सिंह ने की।

इस मौके पर उन्होंने कर्मचारी सत्यापन और अतिथि रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपराध रोकथाम, सतर्कता और पुलिस-व्यापारियों के आपसी सहयोग के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण ने बताया कि बैठक में डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कहा कि वर्तमान में तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग से अपराधों पर नियंत्रण संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने सर्राफ और होटल संचालकों को निर्देश दिए कि सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता (हाई रेजोल्यूशन) के सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और उनकी नियमित रूप से जांच की जाए, ताकि वे हर समय सुचारु रूप से कार्यरत रहें।

डीएसपी ने स्पष्ट किया कि सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिन तक सुरक्षित रखी जाए, जिससे किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में फुटेज जांच में सहायक सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कैमरों की सही दिशा, स्पष्ट दृश्य और रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

बैठक में डीएसपी ने दुकानों और होटलों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सत्यापन से संदिग्ध तत्वों की पहचान समय रहते हो सकती है और अपराधियों को किसी भी प्रकार की पनाह मिलने से रोका जा सकता है। होटल संचालकों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से रखा जाए।

इसमें पहचान पत्र की प्रति, मोबाइल नंबर, स्थायी पता तथा ठहरने की अवधि का स्पष्ट विवरण होना चाहिए। डीएसपी ने कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए। उन्होंने होटल संचालकों से संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर सूचित करने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed