{"_id":"697a6b8d8c4334830108c1e8","slug":"youth-struggling-with-unemployment-inflation-chautala-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834137-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: बेरोजगारी, महंगाई से जूझ रहा युवा ः चौटाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: बेरोजगारी, महंगाई से जूझ रहा युवा ः चौटाला
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की युवा इकाई की ओर से आरकेएम फार्म, अंबाला रोड में आयोजित विशाल युवा सम्मेलन में रानियां से विधायक एवं युवा इनेलो प्रमुख नेता अर्जुन चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भविष्य की अनिश्चितता से प्रदेश का युवा जूझ रहा है।
पार्टी के सम्मेलन में युवाओं की समस्याओं और उनके भविष्य के मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई। अर्जुन चौटाला ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार, पारदर्शी भर्ती और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के सपने दिखाए थे, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रियाओं में बार-बार होने वाले पेपर लीक, बाहरी लोगों को नियुक्त करना और घोटाले युवाओं के सरकार पर भरोसे को पूरी तरह तोड़ चुके हैं। अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के नाम पर केवल घोषणाएं की जा रही हैं, जबकि जमीनी स्तर पर युवाओं को वास्तविक अवसर नहीं मिल रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पढ़ा-लिखा युवा दर-दर भटकने को मजबूर है, तो सरकार विकास की बातें कैसे कर रही है।
युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने कहा कि युवा राजनीति को समझ रहा है और बदलाव चाहता है। इस अवसर पर काला प्योदा, भूप सिंह करोड़ा, बलजीत मानस और नवदीप सीडा भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में युवाओं ने प्रदेश सरकार से तत्काल कदम उठाने और रोजगार, शिक्षा और पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने की मांग की।
Trending Videos
कैथल। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की युवा इकाई की ओर से आरकेएम फार्म, अंबाला रोड में आयोजित विशाल युवा सम्मेलन में रानियां से विधायक एवं युवा इनेलो प्रमुख नेता अर्जुन चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भविष्य की अनिश्चितता से प्रदेश का युवा जूझ रहा है।
पार्टी के सम्मेलन में युवाओं की समस्याओं और उनके भविष्य के मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई। अर्जुन चौटाला ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार, पारदर्शी भर्ती और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के सपने दिखाए थे, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रियाओं में बार-बार होने वाले पेपर लीक, बाहरी लोगों को नियुक्त करना और घोटाले युवाओं के सरकार पर भरोसे को पूरी तरह तोड़ चुके हैं। अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के नाम पर केवल घोषणाएं की जा रही हैं, जबकि जमीनी स्तर पर युवाओं को वास्तविक अवसर नहीं मिल रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पढ़ा-लिखा युवा दर-दर भटकने को मजबूर है, तो सरकार विकास की बातें कैसे कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने कहा कि युवा राजनीति को समझ रहा है और बदलाव चाहता है। इस अवसर पर काला प्योदा, भूप सिंह करोड़ा, बलजीत मानस और नवदीप सीडा भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में युवाओं ने प्रदेश सरकार से तत्काल कदम उठाने और रोजगार, शिक्षा और पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने की मांग की।