{"_id":"6948432ef923e19ec60110b7","slug":"boxers-nishan-and-neeraj-won-the-matches-karnal-news-c-18-knl1018-806836-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मुक्केबाज निशान और नीरज ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मुक्केबाज निशान और नीरज ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
म्बुकवा को मुक्का मारते निशांत देव। स्वयं
विज्ञापन
करनाल।
जिले के बेगमपुर गांव के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज नीरज गोयत और निशांत देव ने दुबई और घाना में हुईं मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 20 दिसंबर को दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में में नीरज गोयत ने अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को कड़े मुकाबले में 3-0 से हराया। निशांत देव ने घाना के अकरा में छह राउंड के वेल्टरवेट मुकाबले में म्बुकवा को 5-0 से हराया।
नीरज गोयत ने केसरिया, सफेद और हरे रंग की ड्रेस पहनकर रिंग में उतरे। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ उन्होंने एंथनी टेलर पर पंचों की बौछार कर दी। नीरज के कोच सुरेंद्री चौहान ने बताया कि उन्होंने तकनीकी बॉक्सिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए एंथनी को संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जब नीरज उनके पास बॉक्सिंग सीखने आये थे तो वह महज 11 साल के थे। तीन साल तक अभ्यास किया। जिला स्तरीय की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी खेलने लगे।
वहीं निशांत ने मैच के शुरुआत से ही प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। सही जगह पर बॉडी शॉट्स के कारण रेफरी को दखल देना पड़ा और देव ने चौथे राउंड के 2:37 मिनट पर म्बुकवा को 5-0 के स्कोर से हराया। प्रोफेशनल बाक्सिंग के उनके सफर में तीन जीत नॉकआउट से मिली हैं। निशांत के कोच सुरेंद्र चौहान ने बताया कि 5-0 के रिकॉर्ड और तीन नॉकआउट के साथ निशांत देव ने अपने प्रोफेशनल करियर के लिए एक मजबूत नींव रखी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
निशांत की उपलब्धियां
- 2024 में पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर शुरुआती मुकाबले जीते।
- 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक खेले।
- 2018 में वरिष्ठ चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक।
- 2021 में जीता बेहतर बॉक्सर का खिताब।
- 2021 में अंतरराष्ट्रीय पदक एशियन चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक।
- 2014 में बेहतर बॉक्सर बने, स्टेट चैंपियनशिप जीतने की हैट्रिक बनाई।
Trending Videos
जिले के बेगमपुर गांव के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज नीरज गोयत और निशांत देव ने दुबई और घाना में हुईं मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 20 दिसंबर को दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में में नीरज गोयत ने अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को कड़े मुकाबले में 3-0 से हराया। निशांत देव ने घाना के अकरा में छह राउंड के वेल्टरवेट मुकाबले में म्बुकवा को 5-0 से हराया।
नीरज गोयत ने केसरिया, सफेद और हरे रंग की ड्रेस पहनकर रिंग में उतरे। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ उन्होंने एंथनी टेलर पर पंचों की बौछार कर दी। नीरज के कोच सुरेंद्री चौहान ने बताया कि उन्होंने तकनीकी बॉक्सिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए एंथनी को संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जब नीरज उनके पास बॉक्सिंग सीखने आये थे तो वह महज 11 साल के थे। तीन साल तक अभ्यास किया। जिला स्तरीय की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी खेलने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं निशांत ने मैच के शुरुआत से ही प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। सही जगह पर बॉडी शॉट्स के कारण रेफरी को दखल देना पड़ा और देव ने चौथे राउंड के 2:37 मिनट पर म्बुकवा को 5-0 के स्कोर से हराया। प्रोफेशनल बाक्सिंग के उनके सफर में तीन जीत नॉकआउट से मिली हैं। निशांत के कोच सुरेंद्र चौहान ने बताया कि 5-0 के रिकॉर्ड और तीन नॉकआउट के साथ निशांत देव ने अपने प्रोफेशनल करियर के लिए एक मजबूत नींव रखी है।
निशांत की उपलब्धियां
- 2024 में पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर शुरुआती मुकाबले जीते।
- 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक खेले।
- 2018 में वरिष्ठ चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक।
- 2021 में जीता बेहतर बॉक्सर का खिताब।
- 2021 में अंतरराष्ट्रीय पदक एशियन चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक।
- 2014 में बेहतर बॉक्सर बने, स्टेट चैंपियनशिप जीतने की हैट्रिक बनाई।

म्बुकवा को मुक्का मारते निशांत देव। स्वयं