{"_id":"69484420a5adb5c52e0f019a","slug":"five-road-accidents-in-three-kilometers-10-dead-25-injured-karnal-news-c-18-knl1018-806723-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: तीन किलोमीटर में पांच सड़क हादसे, 10 की मौत, 25 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: तीन किलोमीटर में पांच सड़क हादसे, 10 की मौत, 25 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घरौंडा।
बसताडा टोल प्लाजा से घरौंडा विश्राम गृह तक करीब तीन किलोमीटर का नेशनल हाईवे पर पिछले 18 दिन में पांच बड़े हादसे हो चुके हैं। इनमें दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो चुकी है। 25 लोग घायल हुए हैं। सबसे बड़ा हादसा 3 दिसंबर को हुआ था। इसमें चार लोगों की मौत हुई थी। इनके अलावा दो अलग-अलग हादसों में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है।
3 दिसंबर को एक ट्राॅला अंबाला से दिल्ली की ओर जा रहा था। बसताडा फ्लाईओवर के पास चालक ट्रॉले पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्राॅला विपरीत दिशा में जाकर एक कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी पिता-पुत्र और घरौंडा निवासी विशाल, कोहंड के संजीव की मौत हो गई थी।
कुटेल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कंटेनर एफसीआई का माल लोड करके जा रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर कुटेल फ्लाईओवर से नीचे पलट गया जिसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से फंस कर घायल हो गए। जिनको बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीरवार को एक बारात गांव रसीन से पानीपत जिले के गांव पलहेड़ी जा रही थी। कुछ बाराती रेस्ट हाउस के पास दूल्हे की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्राॅला बरात की सात गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में दो बच्चों सहित 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दूल्हे के दादा 65 वर्षीय जहांगीर की मौत हो गई।
16 दिसंबर को हुए हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्री की जान चली गई। नगला मेधा निवासी रणबीर सिंह और उनकी बेटी एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। बसताडा टोल प्लाजा के पास एक ट्राॅले ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।
17 दिसंबर को थार की टक्कर से महिला नीलम की मौत हुई। नीलम जगाधरी से मधुबन स्थित बाल सुधार गृह में अपने बेटे से मिलने आई थीं। अर्पणा अस्पताल के पास यह हादसा हुआ था।
Trending Videos
बसताडा टोल प्लाजा से घरौंडा विश्राम गृह तक करीब तीन किलोमीटर का नेशनल हाईवे पर पिछले 18 दिन में पांच बड़े हादसे हो चुके हैं। इनमें दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो चुकी है। 25 लोग घायल हुए हैं। सबसे बड़ा हादसा 3 दिसंबर को हुआ था। इसमें चार लोगों की मौत हुई थी। इनके अलावा दो अलग-अलग हादसों में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है।
3 दिसंबर को एक ट्राॅला अंबाला से दिल्ली की ओर जा रहा था। बसताडा फ्लाईओवर के पास चालक ट्रॉले पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्राॅला विपरीत दिशा में जाकर एक कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी पिता-पुत्र और घरौंडा निवासी विशाल, कोहंड के संजीव की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुटेल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कंटेनर एफसीआई का माल लोड करके जा रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर कुटेल फ्लाईओवर से नीचे पलट गया जिसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से फंस कर घायल हो गए। जिनको बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीरवार को एक बारात गांव रसीन से पानीपत जिले के गांव पलहेड़ी जा रही थी। कुछ बाराती रेस्ट हाउस के पास दूल्हे की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्राॅला बरात की सात गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में दो बच्चों सहित 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दूल्हे के दादा 65 वर्षीय जहांगीर की मौत हो गई।
16 दिसंबर को हुए हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्री की जान चली गई। नगला मेधा निवासी रणबीर सिंह और उनकी बेटी एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। बसताडा टोल प्लाजा के पास एक ट्राॅले ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।
17 दिसंबर को थार की टक्कर से महिला नीलम की मौत हुई। नीलम जगाधरी से मधुबन स्थित बाल सुधार गृह में अपने बेटे से मिलने आई थीं। अर्पणा अस्पताल के पास यह हादसा हुआ था।