{"_id":"69484290f18bfd24400be147","slug":"new-generation-should-come-forward-for-indigenous-protection-praveen-lathar-karnal-news-c-18-knl1018-806744-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: स्वदेशी सुरक्षा के लिए नई पीढ़ी आगे आए- प्रवीण लाठर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: स्वदेशी सुरक्षा के लिए नई पीढ़ी आगे आए- प्रवीण लाठर
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
संगोष्ठी को संबोधित करते परवीन लाठर
विज्ञापन
करनाल।
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबी अभियान के अंतर्गत ऑल आरडब्ल्यूए की सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष भाजपा प्रवीण लाठर ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमें स्वदेशी को आगे बढ़ना होगा। हमें अपने हस्ताक्षर अंग्रेजी की अपेक्षा हिंदी में करने चाहिए। स्वदेशी सुरक्षा के लिए नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।
मुख्य वक्ता स्वदेशी सुरक्षा सतीश चावला ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से भारत स्वावलंबी बनेगा। इससे बेरोजगारी समाप्त होगी। भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा और विश्व में अपना नेतृत्व स्थापित कर पाएगा। मेघा भंडारी ने कहा कि महिलाओं का खरीदारी में विशेष योगदान होता है। अगर महिलाएं घरेलू सामान की खरीदारी में स्वदेशी के मंत्र को अपना लें तो देश की तरक्की में उनका विशेष योगदान होगा।
मंच का संचालन सचिव सुरेश हिंदुजा ने किया। आयोजन में कोऑर्डिनेटर सतीश गोयल की मुख्य भूमिका रही। ऑल आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रो. जोगिंद्र मदान ने सभी का धन्यवाद किया। अशोक महेंद्रू और हरबंस कुमार ने देशभक्ति गीत गाए। इस मौके पर प्रियंका काठपाल, सुनील गुप्ता, कुलदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौरव खुराना, एमएल खुराना, ललित सेठ, आरके सैनी, सतीश ठुकराल, दिनेश गर्ग, रमेश ठुकराल, रमेश गिल मौजूद रहे।
Trending Videos
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबी अभियान के अंतर्गत ऑल आरडब्ल्यूए की सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष भाजपा प्रवीण लाठर ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमें स्वदेशी को आगे बढ़ना होगा। हमें अपने हस्ताक्षर अंग्रेजी की अपेक्षा हिंदी में करने चाहिए। स्वदेशी सुरक्षा के लिए नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।
मुख्य वक्ता स्वदेशी सुरक्षा सतीश चावला ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से भारत स्वावलंबी बनेगा। इससे बेरोजगारी समाप्त होगी। भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा और विश्व में अपना नेतृत्व स्थापित कर पाएगा। मेघा भंडारी ने कहा कि महिलाओं का खरीदारी में विशेष योगदान होता है। अगर महिलाएं घरेलू सामान की खरीदारी में स्वदेशी के मंत्र को अपना लें तो देश की तरक्की में उनका विशेष योगदान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच का संचालन सचिव सुरेश हिंदुजा ने किया। आयोजन में कोऑर्डिनेटर सतीश गोयल की मुख्य भूमिका रही। ऑल आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रो. जोगिंद्र मदान ने सभी का धन्यवाद किया। अशोक महेंद्रू और हरबंस कुमार ने देशभक्ति गीत गाए। इस मौके पर प्रियंका काठपाल, सुनील गुप्ता, कुलदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौरव खुराना, एमएल खुराना, ललित सेठ, आरके सैनी, सतीश ठुकराल, दिनेश गर्ग, रमेश ठुकराल, रमेश गिल मौजूद रहे।