{"_id":"69484233470d6b679903b0a4","slug":"shops-are-decked-out-in-santa-costumes-with-shoppers-flocking-to-buy-christmas-trees-karnal-news-c-18-knl1018-806745-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: दुकानों पर सजी सेंटा की पोशाक, क्रिसमस ट्री के लिए भी पहुंच रहे खरीदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: दुकानों पर सजी सेंटा की पोशाक, क्रिसमस ट्री के लिए भी पहुंच रहे खरीदार
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
कर्ण गेट बाजार में क्रिसमस ट्री पसंद करते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
करनाल। क्रिसमस में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। सेंटा क्लॉज से संबंधित सामानों लाल टोपी, दाढ़ी, बेल्ट और कॉस्ट्यूम की बिक्री बढ़ गई है। कर्ण गेट बाजार, नेहरू पैलेस और सदर बाजार में गिफ्ट शॉप पर क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल्स और सांता की वेशभूषा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
युवा क्रिसमस पार्टी और केक कटिंग के दौरान सांता टोपी पहनकर फोटो खिंचवाना पसंद कर रहे हैं। जिंगल बेल और बॉल का सेट लगभग 600 रुपये में मिल रहा है जिसमें 10 पीस होते हैं। इसके अलावा दुकानों में छोटा क्रिसमस ट्री 150 रुपये तो छह फीट का ट्री 500 रुपये तक उपलब्ध है।
व्यापारियों के अनुसार इस बार सांता कॉस्ट्यूम की कीमत 200 से 250 रुपये के बीच है जबकि सांता टोपी 30 से 50 रुपये तक मिल रही है। किफायती दाम होने के कारण हर कोई बच्चों के लिए कॉस्ट्यूम व अन्य सामान खरीद रहे हैं। स्कूलों, चर्चों और कॉलोनियों में होने वाले क्रिसमस कार्यक्रमों के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं।
बाजार में बिक रहा अधिकांश क्रिसमस सामान दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से मंगवाया गया है। दिल्ली से आने वाला सामान किफायती और जल्दी उपलब्ध हो जाता है जबकि कोलकाता से सजावटी और हल्के फैब्रिक वाले कॉस्ट्यूम आ रहे हैं। मुंबई से आने वाले कॉस्ट्यूम की फिनिशिंग और डिजाइन थोड़ी बेहतर मानी जा रही है। इस कारण कुछ दुकानों पर कॉस्ट्यूम सेट 500 रुपये तक भी मिल रहा है।
दो हफ्ते पहले शुरू हो जाती है बिक्री
सदर बाजार के दुकानदार रमेश कुमार का कहना है कि हर साल क्रिसमस से करीब दो हफ्ते पहले बिक्री तेज हो जाती है। इस बार बच्चों के लिए छोटे साइज के सांता कॉस्ट्यूम सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। 200 से 250 रुपये में पूरा सेट मिल रहा है। दुकानदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली और कोलकाता से समय पर स्टॉक आ गया है, इसलिए माल की कमी नहीं है। पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा रहने की उम्मीद है। ग्राहक विरेंद्र सिंह ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को सांता बनते देखना खुशी देता है इसलिए कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए आए हैं।
Trending Videos
युवा क्रिसमस पार्टी और केक कटिंग के दौरान सांता टोपी पहनकर फोटो खिंचवाना पसंद कर रहे हैं। जिंगल बेल और बॉल का सेट लगभग 600 रुपये में मिल रहा है जिसमें 10 पीस होते हैं। इसके अलावा दुकानों में छोटा क्रिसमस ट्री 150 रुपये तो छह फीट का ट्री 500 रुपये तक उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों के अनुसार इस बार सांता कॉस्ट्यूम की कीमत 200 से 250 रुपये के बीच है जबकि सांता टोपी 30 से 50 रुपये तक मिल रही है। किफायती दाम होने के कारण हर कोई बच्चों के लिए कॉस्ट्यूम व अन्य सामान खरीद रहे हैं। स्कूलों, चर्चों और कॉलोनियों में होने वाले क्रिसमस कार्यक्रमों के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं।
बाजार में बिक रहा अधिकांश क्रिसमस सामान दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से मंगवाया गया है। दिल्ली से आने वाला सामान किफायती और जल्दी उपलब्ध हो जाता है जबकि कोलकाता से सजावटी और हल्के फैब्रिक वाले कॉस्ट्यूम आ रहे हैं। मुंबई से आने वाले कॉस्ट्यूम की फिनिशिंग और डिजाइन थोड़ी बेहतर मानी जा रही है। इस कारण कुछ दुकानों पर कॉस्ट्यूम सेट 500 रुपये तक भी मिल रहा है।
दो हफ्ते पहले शुरू हो जाती है बिक्री
सदर बाजार के दुकानदार रमेश कुमार का कहना है कि हर साल क्रिसमस से करीब दो हफ्ते पहले बिक्री तेज हो जाती है। इस बार बच्चों के लिए छोटे साइज के सांता कॉस्ट्यूम सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। 200 से 250 रुपये में पूरा सेट मिल रहा है। दुकानदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली और कोलकाता से समय पर स्टॉक आ गया है, इसलिए माल की कमी नहीं है। पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा रहने की उम्मीद है। ग्राहक विरेंद्र सिंह ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को सांता बनते देखना खुशी देता है इसलिए कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए आए हैं।