{"_id":"692614ba2700d0ce7a02b61d","slug":"a-book-fair-was-organised-by-haryana-sahitya-and-sanskriti-academy-during-the-geeta-mahotsav-kurukshetra-news-c-18-1-knl1014-788105-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से गीता महोत्सव में लगाया गया पुस्तक मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से गीता महोत्सव में लगाया गया पुस्तक मेला
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य अशोक रोशा ने किया। उन्होंने साहित्य और संस्कृति के महत्व पर विचार साझा किए और कहा कि गीता महोत्सव केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय ज्ञान-परंपरा, साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। पुस्तक मेले जैसे आयोजन समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को ज्ञान के नए आयामों से जोड़ते हैं।
पुस्तक मेले में धार्मिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, लोक भाषा, संस्कृति, दर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित शीर्ष प्रकाशन संस्थान आए है। पुस्तक मेले में हिंदी कुमार, संस्कृत कुमार हरियाणवी कॉम पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं की विविध श्रेणियां की पुस्तक उपलब्ध है। अकादमी के सदस्य सचिव मंजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इस मेले का अकादमी और विस्तार करेगी। पुस्तक मेला पांच दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के स्टॉल नंबर 670 से 675 के हाल में लगेगा। इसमें प्रदेश और देशभर के प्रमुख प्रकाशकों की भागीदारी रही, जिसमें मुख्यत: एनबीटी, आधार पब्लिकेशन, उपकार पब्लिकेशन, अनुराधा पब्लिकेशन, को-ओहम पब्लिकेशन, केंद्रीय साहित्य अकादमी, मोनिका प्रकाशन, रोहिडा प्रकाशन, वीरांची प्रकाशन, अद्विक प्रकाशन दिल्ली, ज्ञानसागर प्रशासन समेत बड़े प्रकाशक इस पुस्तक मेले में आए है। इस मौके पर संस्कृति प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चितरंजन दयाल कौशल, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. धर्मदेव, विद्यार्थी एवं अकादमी के संयोजक डॉ. विजेंद्र कुमार, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार गिल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
पुस्तक मेले में धार्मिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, लोक भाषा, संस्कृति, दर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित शीर्ष प्रकाशन संस्थान आए है। पुस्तक मेले में हिंदी कुमार, संस्कृत कुमार हरियाणवी कॉम पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं की विविध श्रेणियां की पुस्तक उपलब्ध है। अकादमी के सदस्य सचिव मंजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इस मेले का अकादमी और विस्तार करेगी। पुस्तक मेला पांच दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के स्टॉल नंबर 670 से 675 के हाल में लगेगा। इसमें प्रदेश और देशभर के प्रमुख प्रकाशकों की भागीदारी रही, जिसमें मुख्यत: एनबीटी, आधार पब्लिकेशन, उपकार पब्लिकेशन, अनुराधा पब्लिकेशन, को-ओहम पब्लिकेशन, केंद्रीय साहित्य अकादमी, मोनिका प्रकाशन, रोहिडा प्रकाशन, वीरांची प्रकाशन, अद्विक प्रकाशन दिल्ली, ज्ञानसागर प्रशासन समेत बड़े प्रकाशक इस पुस्तक मेले में आए है। इस मौके पर संस्कृति प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चितरंजन दयाल कौशल, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. धर्मदेव, विद्यार्थी एवं अकादमी के संयोजक डॉ. विजेंद्र कुमार, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार गिल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन