{"_id":"6926141ead949c7d5f09018b","slug":"traffic-collapses-after-prime-ministers-programme-vehicles-remain-stuck-in-traffic-jams-for-hours-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145914-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद चरमराई यातायात व्यवस्था, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद चरमराई यातायात व्यवस्था, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निकलते ही समागम में आए श्रद्धालु प्रशासन की ओर से तय रूट को छोड़ शाॅर्टकट रास्तों पर निकल पड़े जिससे जिले में कई जगह यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। ऐसे में लोगों को तय रूट की ओर मोड़ने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस कर्मी भी नजर नहीं आए। दूसरे जिलों से आए पुलिस कर्मी प्रधानमंत्री के निकलते ही अपने घरों की ओर रवाना हो गए।
प्रशासन ने सुबह से शाम तक कई प्रमुख मार्गों को पूरी तरह और कई मार्गों को आंशिक रूप से बंद रखा जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना तो करना पड़ा लेकिन उस समय तक नेशनल हाईवे व पिहोवा रोड को छोड़कर जाम का समाना नहीं करना पड़ा था।
शाम के समय जैसे ही समागम स्थल पर प्रधानमंत्री पहुंचे वैसे ही नेशलन हाईवे भी पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते रोक दिया। इसके बाद से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा क्योंकि एक तरफ समागम स्थल लौटने वाले लोगों की भीड़ व दूसरी तरफ कामकाज से लौटने वालों की भीड़ की वजह से पूरा शहर चारों ओर जाम से जकड़ गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस देर रात तक मशक्कत करती रही।
पूरा दिन तक कई रोड पूर्ण रूप से तो कई आंशिक रूप से रहे बंद
दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक प्रधानमंत्री के काफिले के आवागमन को देखते हुए पुलिस ने सेकेंड गेट से पहले लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल सामने वाले रेलवे फाटक के बाद रोड को बंद कर दिया तो कैथल रोड को गुरुकुल के पास से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया था। वहीं ब्रह्मसरोवर दक्षिणि घाट से लेकर केडीबी रोड व वीआईपी रोड से लेकर नेशनल हाईवे भी आम जनता के लिए पूरी तरह जाम रहा।
समागम स्थल तक पहुंचने वाले मार्गाें को प्रशासन ने बंद रखा। वहीं पुलिस ने समागम स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों को 152 डी नेशनल हाईवे के मुर्तजापुर कट से ही समागम स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान पूरा दिन पिहोवा की ओर से आने वाले कुरुक्षेत्र पिहोवा रोड पर लंबा जाम लगा रहा। मुख्य मार्गों पर पहले से ही वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।
तीन घंटे तक नेशनल हाईवे बंद रहे, वैकल्पिक मार्गों पर भी रहा दबाव
बड़ी समस्या शाम के समय देखने को मिली, जब प्रशासन ने नेशनल हाइवे-44 पर समाना बाहू गांव से अंबाला कैंट तक के पूरे हिस्से को प्रधानमंत्री के काफिले के निकलने तक पूरी तरह बंद रखा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। चंडीगढ़, दिल्ली, लुधियाना और अमृतसर की ओर जाने-आने वाले वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं समागम स्थल पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वाहनों के निकलने से वैकल्पिक मार्गों पर भी भारी दबाव बना रहा।
Trending Videos
प्रशासन ने सुबह से शाम तक कई प्रमुख मार्गों को पूरी तरह और कई मार्गों को आंशिक रूप से बंद रखा जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना तो करना पड़ा लेकिन उस समय तक नेशनल हाईवे व पिहोवा रोड को छोड़कर जाम का समाना नहीं करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम के समय जैसे ही समागम स्थल पर प्रधानमंत्री पहुंचे वैसे ही नेशलन हाईवे भी पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते रोक दिया। इसके बाद से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा क्योंकि एक तरफ समागम स्थल लौटने वाले लोगों की भीड़ व दूसरी तरफ कामकाज से लौटने वालों की भीड़ की वजह से पूरा शहर चारों ओर जाम से जकड़ गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस देर रात तक मशक्कत करती रही।
पूरा दिन तक कई रोड पूर्ण रूप से तो कई आंशिक रूप से रहे बंद
दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक प्रधानमंत्री के काफिले के आवागमन को देखते हुए पुलिस ने सेकेंड गेट से पहले लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल सामने वाले रेलवे फाटक के बाद रोड को बंद कर दिया तो कैथल रोड को गुरुकुल के पास से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया था। वहीं ब्रह्मसरोवर दक्षिणि घाट से लेकर केडीबी रोड व वीआईपी रोड से लेकर नेशनल हाईवे भी आम जनता के लिए पूरी तरह जाम रहा।
समागम स्थल तक पहुंचने वाले मार्गाें को प्रशासन ने बंद रखा। वहीं पुलिस ने समागम स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों को 152 डी नेशनल हाईवे के मुर्तजापुर कट से ही समागम स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान पूरा दिन पिहोवा की ओर से आने वाले कुरुक्षेत्र पिहोवा रोड पर लंबा जाम लगा रहा। मुख्य मार्गों पर पहले से ही वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।
तीन घंटे तक नेशनल हाईवे बंद रहे, वैकल्पिक मार्गों पर भी रहा दबाव
बड़ी समस्या शाम के समय देखने को मिली, जब प्रशासन ने नेशनल हाइवे-44 पर समाना बाहू गांव से अंबाला कैंट तक के पूरे हिस्से को प्रधानमंत्री के काफिले के निकलने तक पूरी तरह बंद रखा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। चंडीगढ़, दिल्ली, लुधियाना और अमृतसर की ओर जाने-आने वाले वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं समागम स्थल पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वाहनों के निकलने से वैकल्पिक मार्गों पर भी भारी दबाव बना रहा।