{"_id":"6926140f9479cc578107c23a","slug":"curfew-like-conditions-prevailed-along-the-pms-route-throughout-the-day-with-people-thronging-to-see-him-as-he-departed-in-the-evening-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145912-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पीएम के रूट के आसपास दिनभर रहे कर्फ्यू जैसे हालात, शाम को जाते समय दीदार करने उमड़े लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पीएम के रूट के आसपास दिनभर रहे कर्फ्यू जैसे हालात, शाम को जाते समय दीदार करने उमड़े लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आगमन को देखते हुए पिहोवा रोड और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात से ही सुरक्षा का अभेद्य घेरा बना दिया गया। शांति नगर, दीदार नगर, सरस्वती कॉलोनी, नरकातारी, ज्योतिसर और इंदबड़ी गांव सहित पूरे इलाके को अघोषित कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों के दायरे में ला दिया गया। समागम स्थल से ब्रह्मसरोवर जाते समय मोदी को देखने के लिए रोकने के बाद भी सड़कों के किनारे पर लोग जमा हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने के लिए कई देर तक सड़क किनारे उनका इंतजार करते रहे। प्रधानमंत्री का काफिला निकलने के बाद पुलिस ने मार्केट खोलने की अनुमति दी।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पिहोवा रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया। ज्योतिसर और इंदबड़ी गांव में सड़क से सटे मकानों की छतों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जो लगातार पूरे क्षेत्र पर नजर रखे हुए था। आम नागरिकों को बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। पिहोवा रोड पर पैदल या वाहन से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। यहीं ब्रह्मसरोवर से केडीबी वीआईपी रोड भी प्रधानमंत्री की रवानगी के चलते दोपहर बाद से ही सील कर दिया गया था। यहां ब्रह्मसरोवर से लेकर सुंदरपुर ओवरब्रिज, सर्किट हाउस, जिंदल चौक से होते हुए हाईवे तक दोनों ओर बल्लियां लगाकर सामान्य आवाजाही रोक दी गई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात रही।
मुख्य मार्ग बंद होने से कार्यालय जाने वाले लोगों, दूध-सब्जी विक्रेताओं सहित आम जनता को वैकल्पिक रास्तों से कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए भी पुलिस की अनुमति लेनी पड़ी जिससे लोगों में काफी असुविधा और तनाव रहा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोमवार रात से ही बैरिकेडिंग शुरू हो गई थी और मंगलवार शाम छह बजे तक पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। प्रशासन ने दो दिन पहले ही रूट डायवर्जन और प्रतिबंधों की पूर्व सूचना जारी कर दी थी, फिर भी आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
जहां से गुजरे मोदी, रोशन हो उठी राहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मनगरी आगमन के लिए बेहद खास तैयारी की गई थी। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। वहीं जिस रूट से प्रधानमंत्री गुजरे, वहां रंगीन रोशनी से जगमग किया गया। ज्योतिसर समागम स्थल से लेकर ब्रह्मसरोवर तक और यहां से नेशनल हाईवे 44 तक केडीबी रोड को बेहद आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया गया था। लड़ियों के झालरें चौक-चौराहों से लेकर रेलिंग तक लगाई गई। आरती के दौरान ब्रह्मसरोवर को भी बेहद खास रोशनी से नहलाया गया जिसके लिए दो दिन पहले ही एक हजार विशेष लाइटें लगाई गईं।
Trending Videos
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पिहोवा रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया। ज्योतिसर और इंदबड़ी गांव में सड़क से सटे मकानों की छतों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जो लगातार पूरे क्षेत्र पर नजर रखे हुए था। आम नागरिकों को बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। पिहोवा रोड पर पैदल या वाहन से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। यहीं ब्रह्मसरोवर से केडीबी वीआईपी रोड भी प्रधानमंत्री की रवानगी के चलते दोपहर बाद से ही सील कर दिया गया था। यहां ब्रह्मसरोवर से लेकर सुंदरपुर ओवरब्रिज, सर्किट हाउस, जिंदल चौक से होते हुए हाईवे तक दोनों ओर बल्लियां लगाकर सामान्य आवाजाही रोक दी गई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य मार्ग बंद होने से कार्यालय जाने वाले लोगों, दूध-सब्जी विक्रेताओं सहित आम जनता को वैकल्पिक रास्तों से कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए भी पुलिस की अनुमति लेनी पड़ी जिससे लोगों में काफी असुविधा और तनाव रहा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोमवार रात से ही बैरिकेडिंग शुरू हो गई थी और मंगलवार शाम छह बजे तक पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। प्रशासन ने दो दिन पहले ही रूट डायवर्जन और प्रतिबंधों की पूर्व सूचना जारी कर दी थी, फिर भी आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
जहां से गुजरे मोदी, रोशन हो उठी राहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मनगरी आगमन के लिए बेहद खास तैयारी की गई थी। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। वहीं जिस रूट से प्रधानमंत्री गुजरे, वहां रंगीन रोशनी से जगमग किया गया। ज्योतिसर समागम स्थल से लेकर ब्रह्मसरोवर तक और यहां से नेशनल हाईवे 44 तक केडीबी रोड को बेहद आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया गया था। लड़ियों के झालरें चौक-चौराहों से लेकर रेलिंग तक लगाई गई। आरती के दौरान ब्रह्मसरोवर को भी बेहद खास रोशनी से नहलाया गया जिसके लिए दो दिन पहले ही एक हजार विशेष लाइटें लगाई गईं।