{"_id":"697ddb21e15c41b66a0383fb","slug":"cm-saini-was-late-in-reaching-sant-ravidas-jayanti-celebrations-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: संत रविदास जयंती समारोह में अभी तक नहीं पहुंचे सीएम, 1 बजे का था कार्यक्रम; खाली होने लगा पंडाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: संत रविदास जयंती समारोह में अभी तक नहीं पहुंचे सीएम, 1 बजे का था कार्यक्रम; खाली होने लगा पंडाल
संवाद न्यूज़ एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरु संत रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी का दोपहर एक बजे का कार्यक्रम था लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं। परेशान होकर लोग अब अपने घर लौटने लगे हैं।
पंडाल में खाली पड़ी कुर्सियां
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गांव उमरी में मनाई जा रही गुरु संत रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। उन्हें दोपहर एक बजे कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन फरीदाबाद में कार्यक्रम के चलते वह अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं जिसके चलते लोगों का सब्र टूटने लगा है। पंडाल खाली होने लगा है और लोग समारोह स्थल से रवाना होने लगे हैं।
मंच से लगातार लोगों को बैठे रहने के लिए अपील की जा रही है लेकिन लोग सुबह से ही बैठे परेशान हो चुके हैं। समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ऑनलाइन संबोधन किया। जिसमें उन्होंने आह्वान किया है कि हमें संत महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर ही चलकर देश व प्रदेश को सशक्त बनाना है। संतों व महापुरुषों ने हमेशा ही आदर्श समाज की स्थापना के लिए प्रयास किए हैं आज भी उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
फिलहाल समारोह में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा कृष्ण बेदी और सांसद नवीन जिंदल सहित अन्य नेता मौजूद हैं।
Trending Videos
मंच से लगातार लोगों को बैठे रहने के लिए अपील की जा रही है लेकिन लोग सुबह से ही बैठे परेशान हो चुके हैं। समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ऑनलाइन संबोधन किया। जिसमें उन्होंने आह्वान किया है कि हमें संत महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर ही चलकर देश व प्रदेश को सशक्त बनाना है। संतों व महापुरुषों ने हमेशा ही आदर्श समाज की स्थापना के लिए प्रयास किए हैं आज भी उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल समारोह में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा कृष्ण बेदी और सांसद नवीन जिंदल सहित अन्य नेता मौजूद हैं।
