{"_id":"68c876641342cbd2390f7fa3","slug":"criminals-fired-bullets-in-cm-city-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-142159-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: सीएम सिटी में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: सीएम सिटी में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
विज्ञापन

लाडवा। गोली लगने से कुर्सी में बना छेद। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र/लाडवा। तीन नकाबपोश बदमाशों ने रविवार देर रात सीएम सिटी लाडवा में अंधाधुंध गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया। जिले में तीन दिन में ही गोलीबारी की दूसरी वारदात है। जिसने एक बार फिर से पूरे जिले को दहला दिया। बदमाशों ने लाडवा में नए बस अड्डे स्थित ब्रदर्स ग्रुप के एक ठेके पर तीन राउंड फायर किए और शहर की ओर निकल गए। कुछ समय बाद वे पालिका बाजार स्थित एक घर पर गोली चलाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए लेकिन पिस्तोल से गोली नहीं चल पाई। पूरी वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को करीब 10 से 15 मिनट का समय लगा और बिना किसी रोक-टोक के मौके से भाग गए। पुलिस की छह टीमें उनकी तलाश में लगी रहीं लेकिन 24 घंटे बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
वारदात के बाद भागते समय तीनों बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के समय ठेके पर काम करने वाला कर्मचारी रमेश कुमार लघु शंका करने के लिए ठेके से बाहर गया हुआ था। उसी समय बदमाशों ने बाइक पर बैठे हुए ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वारदात से खौफ में आए रमेश ने वहीं छुपकर अपनी जान बचाई।
वारदात की सूचना मिलते ही लाडवा डीएसपी रणधीर सिंह, थाना प्रभारी जगदीश टामक और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने ठेके के बाहर से तीन खाली कारतूस व बाजार से एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने वारदात के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन नाकेबंदी के बाद भी बदमाश भागने में कामयाब रहे।
डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी को काबू करने की कोशिश की जा रही है। ठेके पर काम करने वाले कर्मी रमेश कुमार कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने मामले की जांच व बदमाशों को काबू करने के लिए छह टीमें गठित की हैं। वे खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और टीमों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आरोपियों को जल्द काबू कर लेने का दावा किया है।

Trending Videos
वारदात के बाद भागते समय तीनों बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के समय ठेके पर काम करने वाला कर्मचारी रमेश कुमार लघु शंका करने के लिए ठेके से बाहर गया हुआ था। उसी समय बदमाशों ने बाइक पर बैठे हुए ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वारदात से खौफ में आए रमेश ने वहीं छुपकर अपनी जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात की सूचना मिलते ही लाडवा डीएसपी रणधीर सिंह, थाना प्रभारी जगदीश टामक और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने ठेके के बाहर से तीन खाली कारतूस व बाजार से एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने वारदात के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन नाकेबंदी के बाद भी बदमाश भागने में कामयाब रहे।
डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी को काबू करने की कोशिश की जा रही है। ठेके पर काम करने वाले कर्मी रमेश कुमार कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने मामले की जांच व बदमाशों को काबू करने के लिए छह टीमें गठित की हैं। वे खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और टीमों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आरोपियों को जल्द काबू कर लेने का दावा किया है।
लाडवा। गोली लगने से कुर्सी में बना छेद। संवाद
लाडवा। गोली लगने से कुर्सी में बना छेद। संवाद
लाडवा। गोली लगने से कुर्सी में बना छेद। संवाद