शाहाबाद। श्री मार्कंडेश्वर महादेव शिव मंदिर सभा के सानिध्य में मंदिर से प्रभातफेरियों की शृंखला श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की प्रभातफेरी का आयोजन संजीव ठकुराल, संजीव छाबड़ा और सोनू जुनेजा के परिवार की ओर से प्राचीन श्री शिव मंदिर प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के विद्वान पंडित महावीर शर्मा की ओर से आयोजक परिवार सहित अन्य सदस्यों से विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर किया गया। इसके बाद भजनों की मधुर शृंखला की शुरुआत अजय मोंगा की ओर से ओम नमः शिवाय के जाप से हुई, जबकि प्रदीप करावा ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। मयंक तुली और निक्स मेहंदीरत्ता ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद भजन गायकों राजीव गुप्ता, कशिश अरोड़ा, बिट्टू बत्रा, गौरव ठुकराल, प्रदीप करावा, सागर कोहली, कीर्ति बुद्धिराजा, अवशिष शर्मा, गंगा रमन और गुलशन मयूर ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए भजन प्रस्तुत किए।
गुलशन मयूर की ओर से गाए गए भजन ''अज्ज लगियां ने रौनका तेरे करके'' पर शिवभक्त भक्ति रस में सराबोर होकर झूमने पर विवश हो गए। आरती से पूर्व मंदिर सभा की ओर से आयोजक परिवार को विधायक रामकरण काला, मंदिर सभा के प्रधान अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा, प्रदीप करावा, गुल्लू वर्मा और संजीव भसीन की ओर से भगवान शिव के स्वयंभू शिवलिंग का सुंदर स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन करते हुए प्रधान अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा ने उपस्थित सभी शिव गणों का स्वागत किया।