सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   HSGMC budget and proposals were not passed due to lack of quorum: Daduwal

कोरम पूरा न होने पर न एचएसजीएमसी का बजट पास हुआ न ही कोई प्रस्ताव : दादूवाल

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
HSGMC budget and proposals were not passed due to lack of quorum: Daduwal
कुरुक्षेत्र। एचएसजीएमसी सदस्य  इंद्रजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और मोहनजीत सिंह चर्चा करते हुए। स् - फोटो : katra news
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। मनोनीत सदस्य जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल बजट बैठक के दो दिन बाद कमेटी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की आम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं था, इसके कारण न बजट पास हुआ और न ही कोई अन्य प्रस्ताव। करीब 104 करोड़ का बजट पास करने का दावा कर कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा संगत को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने न केवल धार्मिक संस्था में खुद व ग्रंथी से झूठ बुलवाकर मर्यादा भंग की है बल्कि गुरुद्वारा एक्ट 2014 का भी उल्लंघन किया है। ऐसे में इस मामले को श्री अकाल तख्त के पास धार्मिक तौर पर तो गुरुद्वारा न्यायिक आयोग और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कानूनी तौर पर चैलेंज किया जाएगा।
Trending Videos

उन्होंने कहा कि झींडा झूठ बोलकर बैठक में कोरम पूरा होने का दावा कर रहे हैं। हकीकत में बैठक में 28 सदस्य थे जबकि दो तिहाई के रूप में 33 सदस्य होने जरूरी हैं। जब कोरम ही पूरा नहीं तो बजट व कोई प्रस्ताव कैसे पूरा हो सकता है। अब कोरम पूरा दिखाने के लिए झींडा बैठक के अगले दिन से ही सदस्यों के घर-घर पहुंचकर रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा रहे हैं। इसके लिए वे मिन्नतें तक करने में लगे हैं। वे श्री अकाल तख्त के समक्ष मामला रखेंगे कि बैठक में जिन सदस्याें के होने का दावा किया जा रहा है, सभी हाजिर सहित किए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

एचएसजीएमसी मुख्यालय कोई महंत का डेरा नहीं, जहां झींडा मनमानी करें
दादूवाल ने कहा कि एचएसजीएमसी मुख्यालय कोई किसी महंत का अपना डेरा नहीं है कि यहां झींडा अपनी मनमानी करें। किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाए कि झींडा एक ओर कमेटी की गाड़ी तक प्रयोग न करने का दावा कर रहे हैं। वहीं कमेटी की इनोवा व अन्य गाड़ियों में घूम रहे हैं। यही नहीं वे अपने साथ रहने वाले कर्मचारियों को नियमों को दरकिनार कर खास ड्रेस में रखते हैं। धर्मप्रचार की गाड़ियां अपने खास सदस्यों को दी हुई हैं। गुरुघरों के गुल्लक का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। संगत हिसाब जरूर लेगी। उन्होंने आरोप लगाए कि झींडा अब इस स्तर पर आ गए हैं कि मुख्यमंत्री से मिलवाने के नाम पर भी 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक वसूल कर रहे हैं। झींडा की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का सामना करने को वे खुले में मंच पर तैयार हैं।


सदस्य बोले- हरियाणा कमेटी के पास बजट पर संगत को दादूवाल कर रहे गुमराह
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी सदस्य इंद्रजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और मोहनजीत सिंह पानीपत ने दावा किया कि बजट पास के लिए संगत को गुमराह किया जा रहा है। कुछ सदस्य यह सब साजिश के तहत कर रहे हैं। सिख गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमिशन के 15 जनवरी तक बजट पास करने के आदेश पर सभी सदस्यों को मुख्यालय से पत्र भेजकर आमंत्रित किया गया था।
किसी को बजट का विरोध करना था तो वे 7 जनवरी को बजट बैठक में शामिल होकर अपना एतराज जताते। जिस सदस्य को भी कोई रिकॉर्ड देखना है, तो वे नियम अनुसार ऑफिस में लिख दें और प्रधान जगदीश सिंह झीडा के आदेश पर इस संबंध में नियम अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी। यदि ज्यूडिशियल कमिशन बजट मीटिंग का रिकॉर्ड मांगता है, तो वहां दिखाया जाएगा। नामित सदस्य बलजीत सिंह दादूवाल की ओर से इस मामले को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश करने की बात पर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह तो दादूवाल की समझ पर है।
सदस्य हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि ज्यूडिशियल कमिशन के समक्ष वरिष्ठ उप प्रधान गुरमीत सिंह रामशरण ने बजट पास करने की बैठक करने पर सहमति जताई थी। इसके बाद ही बजट बैठक रखी गई थी। अब बजट पास होने पर संगत को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्था गुरु घर की सेवा संभाल करती है और इसके किसी भी जायज कार्य या गतिविधि का विरोध करना गुरु घर का विरोध है। सदस्यों ने कहा कि दादूवाल साजिश के तहत वरिष्ठ उप प्रधान गुरमीत सिंह रामशरण, कनिष्ठ उप प्रधान गुरबीर सिंह तलाकौर, बीबी करतार कौर, राजिंदर सिंह, स्वर्ण सिंह सहित कुछ अन्य सदस्यों को साथ लेकर संस्था के काम में अवरुद्ध पैदा करने और अपना प्रभाव दिखाने के लिए विवाद खड़ा कर रहे हैं।

कुरुक्षेत्र। एचएसजीएमसी सदस्य  इंद्रजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और मोहनजीत सिंह चर्चा करते हुए। स्

कुरुक्षेत्र। एचएसजीएमसी सदस्य  इंद्रजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और मोहनजीत सिंह चर्चा करते हुए। स्- फोटो : katra news

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed