{"_id":"69236c2ef63d728f43027a05","slug":"passengers-are-being-made-to-travel-on-the-roofs-of-buses-by-paying-half-the-fare-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145807-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: सवारियों को आधा टिकट देकर बसों की छतों पर कराया जा रहा सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: सवारियों को आधा टिकट देकर बसों की छतों पर कराया जा रहा सफर
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। प्राईवेट बस की छत पर चढ़कर सफर करते युवा। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। निजी बसें नियमों की अनदेखी करते हुए यात्रियों को बसों की छत पर बैठाकर सफर करा रही हैं जिससे हादसे का बड़ा खतरा बना हुआ है। आरटीए विभाग इस पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा और पुलिस केवल गलत पार्किंग और सीट बेल्ट जैसे मामलों में ही चालान कर रही है। सरकार ने पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी बसों की छतों तक जाने वाली सीढ़ियां हटा दी थीं जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई। इसके बावजूद निजी बसें कमाई के लिए यात्रियों को छत पर बैठाती हैं और कई यात्री लंबा इंतजार न करना पड़े, इसलिए खुद भी छत पर चढ़ जाते हैं। यूनियन प्रतिनिधियों ने निजी बसों पर भी सरकारी बसों की तरह सुरक्षा नियम लागू करने की मांग की है।
छत पर आधी टिकट देकर बैठाए जाते हैं यात्री
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन प्रधान नरेंद्र पांचाल ने कहा कि इन दिनों प्राइवेट बस चालक नियमों को दरकिनार कर यात्रियों को बसों की छत पर सफर करा रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। पांचाल ने कहा कि काफी समय पहले सरकार ने सभी सरकारी बसों के पीछे लगी सीढ़ियों को सुरक्षा के लिहाज से उतरवा दिया था। अब सरकारी बस की छतों पर सवारी नहीं चढ़ सकती।
यात्री नहीं करना चाहते अगली बस का इंतजार
नाम न छापने की शर्त पर निजी बस कंडक्टर ने कहा कि लोकल रूट पर आधे से एक घंटे बाद बसे चलती हैं। बसों में यात्री ज्यादा होने के चलते लोग खुद ही छत पर चढ़ जाते हैं। यात्री बस का इंतजार नहीं करना चाहते। उन्हें भी मजबूरन छत पर बैठना पड़ता है।
आरटीए विभाग को करा चुके अवगत : शेर सिंह
रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने कहा कि रोडवेज की बसों में सीढि़यों को हटाया गया है। इस संबंध में कुछ लोगों की शिकायत मिली थी। आरटीए विभाग को लिखा गया है।
Trending Videos
छत पर आधी टिकट देकर बैठाए जाते हैं यात्री
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन प्रधान नरेंद्र पांचाल ने कहा कि इन दिनों प्राइवेट बस चालक नियमों को दरकिनार कर यात्रियों को बसों की छत पर सफर करा रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। पांचाल ने कहा कि काफी समय पहले सरकार ने सभी सरकारी बसों के पीछे लगी सीढ़ियों को सुरक्षा के लिहाज से उतरवा दिया था। अब सरकारी बस की छतों पर सवारी नहीं चढ़ सकती।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्री नहीं करना चाहते अगली बस का इंतजार
नाम न छापने की शर्त पर निजी बस कंडक्टर ने कहा कि लोकल रूट पर आधे से एक घंटे बाद बसे चलती हैं। बसों में यात्री ज्यादा होने के चलते लोग खुद ही छत पर चढ़ जाते हैं। यात्री बस का इंतजार नहीं करना चाहते। उन्हें भी मजबूरन छत पर बैठना पड़ता है।
आरटीए विभाग को करा चुके अवगत : शेर सिंह
रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने कहा कि रोडवेज की बसों में सीढि़यों को हटाया गया है। इस संबंध में कुछ लोगों की शिकायत मिली थी। आरटीए विभाग को लिखा गया है।

कुरुक्षेत्र। प्राईवेट बस की छत पर चढ़कर सफर करते युवा। संवाद