{"_id":"69616455e8062687c80c2ee4","slug":"revised-state-government-is-working-for-the-progress-of-every-section-krishna-bedi-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-148357-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश सरकार कर रही प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए कार्य : कृष्ण बेदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश सरकार कर रही प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए कार्य : कृष्ण बेदी
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। शोभा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण ब
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। शास्त्री मार्केट स्थित माता मदानण मंदिर में 14वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए कार्य कर रही है। हर वर्ग की उन्नति के साथ ही प्रदेश विकसित होगा, जो देश के विकसित भारत की उन्नति में अपना योगदान होगा। सरकार की ओर से प्रदेश के हर कोने का समान रूप से विकास किया है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने वाल्मीकि धर्मशाला एवं माता मदानण प्रबंध समिति के हॉल का शिलान्यास किया और हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने माता मदानण मंदिर की नगर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा शास्त्री बाजार से शुरू होकर शेख चिल्ली मकबरे से मुख्य बाजार होते हुए वापस आयोजन स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, इस निर्माण कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा। सरकार धार्मिक, सामाजिक, विकासात्मक कार्यों को गति के साथ करवा रही है। इन धर्मशालाओं का प्रयोग देश के विकास के लिए कार्यों को शुरू करके किया जाना चाहिए, ताकि युवा वर्ग इन स्थानों पर कोई न कोई कौशल को सीखकर नशे जैसी लत से दूर रहें।
इस मौके पर वाल्मीकि धर्मशाला एवं माता मदानण प्रबंध समिति प्रधान गौतम झंझोटड़ ने समिति की ओर से किए गए वर्षभर के क्रियाकलापों से अवगत कराया और कहा कि समाज हित में समिति अपना अभूतपूर्व योगदान जारी रखेगी। इस दौरान जाट धर्मशाला प्रधान कृष्ण श्योकंद, सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सैनी, करनैल सैनी, श्याम लाल जांगड़ा, रेखा वाल्मीकि, रजवंत कौर, रामकिशन, दीपक, राकेश, वेद प्रकाश, अजय गिल, अमित, जोगराम, सुरजभान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने वाल्मीकि धर्मशाला एवं माता मदानण प्रबंध समिति के हॉल का शिलान्यास किया और हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने माता मदानण मंदिर की नगर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा शास्त्री बाजार से शुरू होकर शेख चिल्ली मकबरे से मुख्य बाजार होते हुए वापस आयोजन स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, इस निर्माण कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा। सरकार धार्मिक, सामाजिक, विकासात्मक कार्यों को गति के साथ करवा रही है। इन धर्मशालाओं का प्रयोग देश के विकास के लिए कार्यों को शुरू करके किया जाना चाहिए, ताकि युवा वर्ग इन स्थानों पर कोई न कोई कौशल को सीखकर नशे जैसी लत से दूर रहें।
इस मौके पर वाल्मीकि धर्मशाला एवं माता मदानण प्रबंध समिति प्रधान गौतम झंझोटड़ ने समिति की ओर से किए गए वर्षभर के क्रियाकलापों से अवगत कराया और कहा कि समाज हित में समिति अपना अभूतपूर्व योगदान जारी रखेगी। इस दौरान जाट धर्मशाला प्रधान कृष्ण श्योकंद, सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सैनी, करनैल सैनी, श्याम लाल जांगड़ा, रेखा वाल्मीकि, रजवंत कौर, रामकिशन, दीपक, राकेश, वेद प्रकाश, अजय गिल, अमित, जोगराम, सुरजभान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।