{"_id":"69485cd5c72becd91a0e8f3e","slug":"service-resolution-day-celebrations-will-be-held-at-maa-bhadrakali-shaktipeeth-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-147327-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: मां भद्रकाली शक्तिपीठ में मनाया जाएगा सेवा संकल्प दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: मां भद्रकाली शक्तिपीठ में मनाया जाएगा सेवा संकल्प दिवस समारोह
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। प्रदेश के एकमात्र शक्तिपीठ देवी कूप मां भद्रकाली मंदिर में नव वर्ष पर विशेष सकंल्प दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। 27 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले इस समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई है।
रविवार को मंदिर परिसर में विशेष मीटिंग की गई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा के साथ इन्हें समय पर पूरी किए जाने का भी निर्णय लिया गया।
पीठाध्यक्ष पं सतपाल शर्मा ने बताया कि सेवा संकल्प दिवस समारोह पर शक्तिपीठ के अन्नपूर्णा भवन में प्रातः 11 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । इस दिन विशेष रूप से भव्य कुंड विधि-विधान से तैयार किया जाएगा और इस हवन में हजारों की संख्या में पूरे हरियाणा से माँ भद्रकाली जी के सेवक और सेविकाऐं आहूति डालने के लिए एकत्रित होंगे व आने वाले नव वर्ष में और भी अधिक तन, मन और धन से ,संपूर्ण निष्ठा से मां भगवती भद्रकाली की सेवा करने का संकल्प लेंगे । हवन के दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी भक्तों को आहुति डालने का अवसर मिलेगा ।
शक्तिपीठ परिसर में लाल ध्वज , पुष्प , विशेष रंगोलियां व गुब्बारों से सजावट की जाएगी । सुबह 10 बजे मां भद्रकाली संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा । अध्यक्ष नरेंद्र वालिया व उपाध्यक्ष डॉ एम के मौदगिल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा । मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण व विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा सम्मिलित होंगे। इसी उत्सव के आयोजन के लिए आज सभी की नियुक्ति की गई और कार्यकर्ता प्रमुखों को उनके सेवा कार्य समझाए गए व एक रिहर्सल भी की गई ।
इस बार विशेष रूप से हवन की अग्नि व मंत्रों से पकी हुई खीर का भोग मां को लगेगा और श्रद्धालुओं में भी वितरित होगा । हवन यज्ञ में मंत्रोचारण मां की कंजक श्लोका पंडित द्वारा किया जाएगा । अतिथियों के द्वारा मां भद्रकाली जी की नव निर्मित आरती की वीडियो भी लॉन्च इसी दिन की जाएगी । कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया । बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने कार्यों और दायित्वों का पालन करने का संकल्प लिया। आज इस मौके पर देवेन्द्र गर्ग ,सुनील वर्मा, राम कुमार, आशीष दीक्षित ,विषू संधू, रमेश ललका ,ऋषि तोमर, विजय पुजारा,जीवन मौदगिल, रजनी इत्यादि सेवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे ।
Trending Videos
रविवार को मंदिर परिसर में विशेष मीटिंग की गई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा के साथ इन्हें समय पर पूरी किए जाने का भी निर्णय लिया गया।
पीठाध्यक्ष पं सतपाल शर्मा ने बताया कि सेवा संकल्प दिवस समारोह पर शक्तिपीठ के अन्नपूर्णा भवन में प्रातः 11 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । इस दिन विशेष रूप से भव्य कुंड विधि-विधान से तैयार किया जाएगा और इस हवन में हजारों की संख्या में पूरे हरियाणा से माँ भद्रकाली जी के सेवक और सेविकाऐं आहूति डालने के लिए एकत्रित होंगे व आने वाले नव वर्ष में और भी अधिक तन, मन और धन से ,संपूर्ण निष्ठा से मां भगवती भद्रकाली की सेवा करने का संकल्प लेंगे । हवन के दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी भक्तों को आहुति डालने का अवसर मिलेगा ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शक्तिपीठ परिसर में लाल ध्वज , पुष्प , विशेष रंगोलियां व गुब्बारों से सजावट की जाएगी । सुबह 10 बजे मां भद्रकाली संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा । अध्यक्ष नरेंद्र वालिया व उपाध्यक्ष डॉ एम के मौदगिल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा । मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण व विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा सम्मिलित होंगे। इसी उत्सव के आयोजन के लिए आज सभी की नियुक्ति की गई और कार्यकर्ता प्रमुखों को उनके सेवा कार्य समझाए गए व एक रिहर्सल भी की गई ।
इस बार विशेष रूप से हवन की अग्नि व मंत्रों से पकी हुई खीर का भोग मां को लगेगा और श्रद्धालुओं में भी वितरित होगा । हवन यज्ञ में मंत्रोचारण मां की कंजक श्लोका पंडित द्वारा किया जाएगा । अतिथियों के द्वारा मां भद्रकाली जी की नव निर्मित आरती की वीडियो भी लॉन्च इसी दिन की जाएगी । कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया । बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने कार्यों और दायित्वों का पालन करने का संकल्प लिया। आज इस मौके पर देवेन्द्र गर्ग ,सुनील वर्मा, राम कुमार, आशीष दीक्षित ,विषू संधू, रमेश ललका ,ऋषि तोमर, विजय पुजारा,जीवन मौदगिल, रजनी इत्यादि सेवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे ।