{"_id":"69485954885c9a76e00068f2","slug":"the-picture-of-five-villages-will-change-with-a-budget-of-rs-239-crore-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-147313-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: 2.39 करोड़ के बजट से बदलेगी पांच गांवों की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: 2.39 करोड़ के बजट से बदलेगी पांच गांवों की तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन
लाडवा/बाबैन। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र लाडवा के गांव प्रहलादपुर, बदरपुर, बणी, बूढ़ा और गांव बपदी में दो करोड़ 39 लाख रुपये से विकास कार्य होंगे। इन गांवों की चौपाल रिपेयर व निर्माण, कम्यूनिटी सेंटर, खेल स्टेडियम, तालाब के सौंदर्यीकरण, पार्क बनाने और स्कूल अपग्रेड की मांगें होंगी पूरी होगी। मुख्यमंत्री शनिवार देर रात तक अपने क्षेत्र में रहे और इन गांवों के सरपंचों द्वारा रखी की 68 मांगों को भी जल्द पूरा करने का एलान किया।
इनमें गली-नाली निर्माण, चौपाल, कम्यूनिटी सेंटर, खेल स्टेडियम, तालाब के सौंदर्यीकरण, पार्क बनाने और स्कूल अपग्रेड करने जैसी मांगें शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन गांवों में विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। नागरिकों से आह्वान किया कि वो किसी भी नए काम के लिए एक बार उन तक अपनी मांग को पहुंचा दें। मुख्यमंत्री ने गांव प्रहलादपुर, बदरपुर, बणी, बूढ़ा और गांव बपदी में विकास कार्यों को करवाने के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए प्रहलादपुर में 47.46 लाख, बदरपुर में 43.31 लाख और बपदी में 32.27 लाख रुपये की घोषणा शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रहलादपुर गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 47.46 लाख, हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने और सरपंच द्वारा रखी नौ मांगों को पूरा करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह को प्रहलादपुर गांव की सरपंच सुमन सैनी ने अपने मांग पत्र में नौ मांगों को रखा। इनमें छह गलियों के निर्माण करवाने, शमशान घाट में संस्कार शैड का पुनर्निर्माण कार्य, गांव के पास वाले जोहड़ की सफाई करवाने, गांव के एक नाले की रिपेयर करवाने की मांग शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदरपुर गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 43.31 लाख और सरपंच कर्मबीर द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के सामने बदरपुर सरपंच ने 16 मांगों को रखा। इनमें 7 गलियां, जोहड़ के सौंदर्यकरण व तीन चैम्बर बनाने, गांव के मेन रास्ते पर स्वागत द्वार, जनरल चौपाल की रिपेयर, फिरनी का निर्माण, बीसी कश्यप चौपाल का निर्माण, खेल स्टेडियम की ग्रांट, हिनौरी रोड के दोनों तरफ 12 इंची पाइप व पेवर बलॉक, हिनौरी रोड से स्कूल तक सडक़ के दोनों तरफ फूटपाथ व पेवर ब्लॉक का निर्माण शामिल है।
Trending Videos
इनमें गली-नाली निर्माण, चौपाल, कम्यूनिटी सेंटर, खेल स्टेडियम, तालाब के सौंदर्यीकरण, पार्क बनाने और स्कूल अपग्रेड करने जैसी मांगें शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन गांवों में विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। नागरिकों से आह्वान किया कि वो किसी भी नए काम के लिए एक बार उन तक अपनी मांग को पहुंचा दें। मुख्यमंत्री ने गांव प्रहलादपुर, बदरपुर, बणी, बूढ़ा और गांव बपदी में विकास कार्यों को करवाने के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए प्रहलादपुर में 47.46 लाख, बदरपुर में 43.31 लाख और बपदी में 32.27 लाख रुपये की घोषणा शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रहलादपुर गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 47.46 लाख, हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने और सरपंच द्वारा रखी नौ मांगों को पूरा करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह को प्रहलादपुर गांव की सरपंच सुमन सैनी ने अपने मांग पत्र में नौ मांगों को रखा। इनमें छह गलियों के निर्माण करवाने, शमशान घाट में संस्कार शैड का पुनर्निर्माण कार्य, गांव के पास वाले जोहड़ की सफाई करवाने, गांव के एक नाले की रिपेयर करवाने की मांग शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदरपुर गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 43.31 लाख और सरपंच कर्मबीर द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के सामने बदरपुर सरपंच ने 16 मांगों को रखा। इनमें 7 गलियां, जोहड़ के सौंदर्यकरण व तीन चैम्बर बनाने, गांव के मेन रास्ते पर स्वागत द्वार, जनरल चौपाल की रिपेयर, फिरनी का निर्माण, बीसी कश्यप चौपाल का निर्माण, खेल स्टेडियम की ग्रांट, हिनौरी रोड के दोनों तरफ 12 इंची पाइप व पेवर बलॉक, हिनौरी रोड से स्कूल तक सडक़ के दोनों तरफ फूटपाथ व पेवर ब्लॉक का निर्माण शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन