{"_id":"694859c01e173ea89c0a69de","slug":"youth-dies-friends-accused-of-forcibly-giving-him-drugs-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-147332-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: युवक की मौत, दोस्तों पर जबरन नशा देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: युवक की मौत, दोस्तों पर जबरन नशा देने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र /शाहाबाद। थाना क्षेत्र के यारी गांव निवासी 24 वर्षीय मनदीप की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में नशे की ओवरडोज से ही मौत होना सामने आया है। उसका शव पड़ोसी गांव जंधेड़ी के बस अड्डे के पास 24 नवंबर की सुबह मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नशे की अत्यधिक मात्रा बताया गया है।
मृतक की 75 वर्षीय दादी सुरेंद्र कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मनदीप के दोस्तों और नशा सप्लायरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उसे फोन करके घर से बुलाते थे और जबरन ओवरडोज देकर हत्या की। सुरेंद्र कौर के अनुसार मनदीप उनका इकलौता पोता था और ड्राइवर का काम करता था। कोरोना महामारी के बाद वह गलत संगत में पड़ गया तथा नशे का आदी हो गया। परिवार ने उसे दादी के पास छोड़ दिया था, लेकिन नशे से वह काफी कमजोर हो चुका था। 21 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे मनदीप घर से 1,400 रुपये लेकर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल से दवा लाने की बात कहकर निकला था।
तीन दिन तक लापता रहने के बाद पुलिस ने शव की सूचना दी। दादी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले मनदीप के दोस्तों ने उसका मोबाइल छीन लिया था और 18 नवंबर को वह बिना कपड़ों के घर लौटा था। थाना शाहाबाद के प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि सुरेंद्र कौर के बयान पर मृतक के दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राथमिक जांच में ओवरडोज की पुष्टि हुई है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
मृतक की 75 वर्षीय दादी सुरेंद्र कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मनदीप के दोस्तों और नशा सप्लायरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उसे फोन करके घर से बुलाते थे और जबरन ओवरडोज देकर हत्या की। सुरेंद्र कौर के अनुसार मनदीप उनका इकलौता पोता था और ड्राइवर का काम करता था। कोरोना महामारी के बाद वह गलत संगत में पड़ गया तथा नशे का आदी हो गया। परिवार ने उसे दादी के पास छोड़ दिया था, लेकिन नशे से वह काफी कमजोर हो चुका था। 21 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे मनदीप घर से 1,400 रुपये लेकर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल से दवा लाने की बात कहकर निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन तक लापता रहने के बाद पुलिस ने शव की सूचना दी। दादी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले मनदीप के दोस्तों ने उसका मोबाइल छीन लिया था और 18 नवंबर को वह बिना कपड़ों के घर लौटा था। थाना शाहाबाद के प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि सुरेंद्र कौर के बयान पर मृतक के दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राथमिक जांच में ओवरडोज की पुष्टि हुई है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।