नारनौल। महेंद्रगढ़ पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत जिले भर में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की डिग्गी और संदिग्ध वस्तुओं की भी बारीकी से तलाशी ली गई। विशेषकर उन वाहनों की जिन पर नंबर प्लेट नहीं थी या जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे।
इस सघन अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे। विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों और चौराहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की। पुलिस कर्मियों ने दुपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती अपनाई, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ड्रिंक एन ड्राइव और बिना वैध कागजातों के वाहन चलाने वाले चालकों के चालान काटे, इसके अतिरिक्त गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर वाहनों को जब्त भी किया गया।