नारनौल। हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सुभाष पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरकेश ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संघ के जिला अध्यक्ष देवेश ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों की जायज मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3 जनवरी 2025 को बहादुरगढ़ में सीपीएलओ कर्मचारियों की मांगों के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरकेश ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यदि सरकार ने सीपीएलओ कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
जिला सचिव चरण सिंह ने सभी कर्मचारियों से 24 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में सुभाष पार्क में एकत्रित होकर उपायुक्त कार्यालय तक मार्च करने का आह्वान किया। बैठक में विपिन, चंद्रपाल, इंद्र सिंह, अशोक कुमार, विनीत कुमार, प्रदीप कुमार, नवनीत शर्मा, पुष्पा, ममता, नीरज, चंद्र प्रकाश, सुनील कुमार, अभिषेक व विजयपाल सहित अनेक सीपीएलओ कर्मचारी उपस्थित रहे।