नारनौल। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमांशी ने ऑल इंडिया रैंक 109 हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। देशभर के हजारों प्रतिभागियों के बीच यह रैंक हासिल करना हिमांशी की कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है।
हिमांशी, संजय कुमार की पुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। क्लैट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर हिमांशी ने यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों में भी अगर हौसला और सही दिशा हो, तो बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।
इसके साथ ही अटेली मंडी की वैभवी ने क्लैट में हरियाणा में 28वीं रैंक प्राप्त कर अटेली क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वैभवी के पिता जयपाल सुरेडीया दिव्यांग थे व इसी वर्ष उनका निधन हो गया था। पिता के असामयिक निधन के बाद वैभवी पर मानसिक दबाव के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
इस मौके पर मार्केट कमेटी अटेली के चेयरमैन दिनेश जेलदार, डीएसपी सतीश यादव, कमांडो नरपत सिंह, प्रवीन यादव, अजीत प्रजापति, बीरपाल प्रजापति, दीपक सहित अनेक नागरिकों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने वैभवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।