{"_id":"694c30146375f551b60220b9","slug":"attention-meerut-up-three-accused-of-supplying-weapons-and-sim-cards-arrested-devanshu-was-preparing-a-gang-to-avenge-his-father-narnol-news-c-198-1-rew1001-230950-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी के मेरठ के ध्यानार्थ: हथियार-सिम देने वाले तीन आरोपी पकड़े, पिता का बदला लेने के लिए गैंग तैयार कर रहा था देवांशु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी के मेरठ के ध्यानार्थ: हथियार-सिम देने वाले तीन आरोपी पकड़े, पिता का बदला लेने के लिए गैंग तैयार कर रहा था देवांशु
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। सीआईए ने 15-16 दिसंबर की रात को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बनीपुर चौक के पास एक टैक्सी चालक को गोली मारकर गाड़ी व नकदी लूटने के मामले में तीन और आरोपियों यूपी के जिला मेरठ के गांव अंची खुर्द निवासी अंकुर कुमार, जिला मेरठ के गांव कुंडा निवासी विक्रम सिंह व जिला मेरठ के देवतापुरम स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स निवासी अश्वनी कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी बंटी सिंह ने बताया कि अवैध पिस्टल उसने अंकुर कुमार व विक्रम सिंह से खरीदी थी और सिम कार्ड उसने अश्वनी कुमार से खरीदे थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी अंकुर कुमार व विक्रम सिंह को तीन दिन और आरोपी अश्वनी कुमार को दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों में से मास्टरमाइंड देवांशु के लिए फर्जी सिम कार्ड और दो बंटी के मार्फत असला पहुंचाता था। देवांशु की गैंग से जुड़े 6 युवकों की गिरफ्तारी में से 5 यूपी से हुई हैं। चार को अकेले मेरठ से पकड़ा गया है।
पुलिस की नजर अब देवांशु के नेटवर्क से जुड़े दूसरे लोगों पर है। पुलिस ने तीन आरोपी देवांशु, शुभम वर्मा व बंटी सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद पूछताछ के दौरान बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी बंटी सिंह ने बताया कि अवैध पिस्टल उसने अंकुर कुमार व विक्रम सिंह से खरीदी थी और सिम कार्ड उसने अश्वनी कुमार से खरीदे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी अंकुर कुमार व विक्रम सिंह को तीन दिन और आरोपी अश्वनी कुमार को दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों में से मास्टरमाइंड देवांशु के लिए फर्जी सिम कार्ड और दो बंटी के मार्फत असला पहुंचाता था। देवांशु की गैंग से जुड़े 6 युवकों की गिरफ्तारी में से 5 यूपी से हुई हैं। चार को अकेले मेरठ से पकड़ा गया है।
पुलिस की नजर अब देवांशु के नेटवर्क से जुड़े दूसरे लोगों पर है। पुलिस ने तीन आरोपी देवांशु, शुभम वर्मा व बंटी सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद पूछताछ के दौरान बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।