{"_id":"694cb1122fa8c7b6060415ee","slug":"three-died-in-road-accident-at-haryana-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में दर्दनाक हादसा: कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, आग लगने से तीन युवकों की जलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में दर्दनाक हादसा: कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, आग लगने से तीन युवकों की जलकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:05 AM IST
सार
हरियाणा के नारनौल में जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई।
विज्ञापन
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नारनौल में बुधवार देर रात जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास ट्रक व कार की टक्कर में तीन व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी जिसकी वजह से कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला जिससे तीनों जलकर मौत हो गई। यह हादसा 152-डी नेशनल हाईवे पर हुआ।
Trending Videos
चंडीगढ़ से आ रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त उर्फ दारा सिंह और एक टैक्सी चालक प्रवीण उर्फ पौमी रात को किसी काम से चंडीगढ़ की तरफ गए थे। इसके बाद वह रात को अपनी कार से से वापस आ रहे थे। कार जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास रात को करीब ढाई बजे पहुंची। इस दौरान ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों कार के अंदर ही फंस गए और गाड़ी में आग लग गई जिससे तीनों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक चालक फरार
वहीं, ट्रक में भी आग लग गई लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली और मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल गाड़ी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि इनमें राजकुमार पूर्व में पार्षद रह चुके थे। वहीं, दूसरा मृतक रविदत्त कपड़े का व्यापार करता था और नारनौल में सुभाष पार्क के सामने शोरूम कर रहा था। जबकि तीसरा मृतक प्रवीण पेशे से टैक्सी चालक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।