{"_id":"6945baa59af9f141f00dcee2","slug":"the-congress-party-has-been-accused-of-constructing-an-illegal-drain-at-the-hospital-narnol-news-c-200-1-bgh1002-119643-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: कांग्रेस पर लगाया अस्पताल में अवैध नाला बनवाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: कांग्रेस पर लगाया अस्पताल में अवैध नाला बनवाने का आरोप
विज्ञापन
-फोटो 58: अस्पताल के भीतर बने नाले को दिखाते भाजपा नेता जसबीर सैनी। विज्ञप्ति
विज्ञापन
बहादुरगढ़। भाजपा नेता जसबीर सैनी ने कांग्रेस सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नियमों को ताक पर रखकर एक नाले का निर्माण अवैध रूप से सरकारी सामान्य अस्पताल के परिसर के भीतर कर दिया गया जबकि नियमानुसार यह नाला गली के बाहर बनाया जाना चाहिए था।
सैनी के अनुसार जब इस बारे में अस्पताल के स्टाफ से जानकारी ली गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई लेकिन यह भी स्वीकार किया कि नाले के कारण अस्पताल परिसर में 24 घंटे गंदगी और बदबू बनी रहती है। सफाई की उचित व्यवस्था न होने से मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह मामला इस बात का प्रमाण है कि किस तरह पूर्व की सरकारों ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की गई। सैनी ने बताया कि वे जल्द ही इस विषय को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखेंगे और प्रशासन से मांग करेंगे कि नाले को अस्पताल के बाहर गली में शिफ्ट किया जाए।
Trending Videos
सैनी के अनुसार जब इस बारे में अस्पताल के स्टाफ से जानकारी ली गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई लेकिन यह भी स्वीकार किया कि नाले के कारण अस्पताल परिसर में 24 घंटे गंदगी और बदबू बनी रहती है। सफाई की उचित व्यवस्था न होने से मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह मामला इस बात का प्रमाण है कि किस तरह पूर्व की सरकारों ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की गई। सैनी ने बताया कि वे जल्द ही इस विषय को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखेंगे और प्रशासन से मांग करेंगे कि नाले को अस्पताल के बाहर गली में शिफ्ट किया जाए।