{"_id":"6945ba2415a75a989a0d8724","slug":"the-annual-festival-of-the-jakhoda-treatment-center-began-with-a-havan-yagna-fire-ritual-narnol-news-c-200-1-bgh1002-119644-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हवन यज्ञ से शुरू हुआ जाखोदा उपचार केंद्र का वार्षिक उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हवन यज्ञ से शुरू हुआ जाखोदा उपचार केंद्र का वार्षिक उत्सव
विज्ञापन
-फोटो 59 : हवन में आहूति देते यजमान। स्रोत समिति
विज्ञापन
बहादुरगढ़। गौ एवं वन्य जीव उपचार केंद्र जाखोदा में शुक्रवार से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव की शुरुआत हवन के साथ हुई। पंडित अमित मिश्रा ने कहा कि पुराणों के अनुसार गाय में सभी देवताओं का वास माना गया है। गाय को किसी भी रूप में सताना घोर पाप माना गया है। उसकी हत्या करना तो नर्क के द्वार को खोलने के समान है।
अथर्ववेद के अनुसार धेनु सदानाम रईनाम अर्थात गाय समृद्धि का मूल स्रोत है। गाय समृद्धि व प्रचुरता की द्योतक है। वह सृष्टि के पोषण का स्रोत है। वह जननी है। गाय के दूध से कई तरह के प्रॉडक्ट (उत्पाद) बनते हैं। गोबर से ईंधन व खाद मिलती है। इसके मूत्र से दवाएं व उर्वरक बनते हैं।
बेसहारा गोवंश की सेवा के लिए विधायक राजेश जून की ओर से एक लाख, महादेव गोयल ने एक लाख एक हजार, कर्ण मदान 51 हजार, दयावती बादली, लक्ष्य मुंडका, दिनेश कौशिक, सुनील शर्मा, बसंत कौशिक, नरेश व अमित गुरुग्राम सहित गौसेवकों ने सामथ्र्य अनुसार आर्थिक सहयोग किया।
इस दौरान दयावती बादली, सुनील शर्मा सेक्टर-6, ओमप्रकाश कौशिक, हरिराम कौशिक व सुरेन्द्र कौशिक उपस्थित रहे। हवन को विधिवत तरीके से पंडित अमित मिश्रा ने संपन्न कराया।
Trending Videos
अथर्ववेद के अनुसार धेनु सदानाम रईनाम अर्थात गाय समृद्धि का मूल स्रोत है। गाय समृद्धि व प्रचुरता की द्योतक है। वह सृष्टि के पोषण का स्रोत है। वह जननी है। गाय के दूध से कई तरह के प्रॉडक्ट (उत्पाद) बनते हैं। गोबर से ईंधन व खाद मिलती है। इसके मूत्र से दवाएं व उर्वरक बनते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेसहारा गोवंश की सेवा के लिए विधायक राजेश जून की ओर से एक लाख, महादेव गोयल ने एक लाख एक हजार, कर्ण मदान 51 हजार, दयावती बादली, लक्ष्य मुंडका, दिनेश कौशिक, सुनील शर्मा, बसंत कौशिक, नरेश व अमित गुरुग्राम सहित गौसेवकों ने सामथ्र्य अनुसार आर्थिक सहयोग किया।
इस दौरान दयावती बादली, सुनील शर्मा सेक्टर-6, ओमप्रकाश कौशिक, हरिराम कौशिक व सुरेन्द्र कौशिक उपस्थित रहे। हवन को विधिवत तरीके से पंडित अमित मिश्रा ने संपन्न कराया।