{"_id":"6945ba433694f1d3d205424f","slug":"the-velvet-fabric-trend-has-returned-after-a-decade-narnol-news-c-17-rtk1054-780759-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: दशक भर बाद लौटा वेलवेट कपड़े का क्रेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: दशक भर बाद लौटा वेलवेट कपड़े का क्रेज
विज्ञापन
-फोटो 63 : बहादुरगढ़ में रेलवे रोड पर कपड़ों की खरीदारी करती महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। ठंड बढ़ने के साथ ही दस साल बाद बाजारों में वेलवेट फैबिक्र का क्रेज एक बार फिर लौट आया है। फैशन डिजाइनर राखी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष वेलवेट में साधारण डिजाइनों की बजाय मारबल प्रिंटिंग वाले फैब्रिक को अधिक पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सिल्क और ब्रोकेड जैसे फैब्रिक की भी मांग बनी हुई है।
विशेष रूप से महिलाएं आधुनिक डिजाइन और नए पैटर्न वाले वेलवेट कपड़ों को प्राथमिकता दे रही हैं। महिलाएं और युवतियां वेलवेट के नाइट सूट पसंद कर रही हैं। दुकानों पर फैदर पायजामा सेट और हैवी जिपर जैकेट वाली नाइट ड्रेसे भी उपलब्ध है।
रेलवे रोड के दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि बाजार में वेलवेट सूट की कीमत 700 रुपये से 2,500 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में वेलवेट फैब्रिक की चमक और भी बढ़ जाती है। इस वर्ष ब्राइडल कलेक्शन में वेलवेट लहंगों की मांग काफी तेज रही है।
इस दौरान मैरून, नेवी ब्लू, रॉयल ग्रीन और वाइन जैसे रंगों के वेलवेट लहंगे सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लड़कों के लिए जैकेट और कोट-पैंट सेट की अच्छी डिमांड है। वहीं बच्चों के लिए वेलवेट फ्रॉक, पार्टी वियर और छोटे लहंगे भी खूब बिक रहे हैं।
Trending Videos
विशेष रूप से महिलाएं आधुनिक डिजाइन और नए पैटर्न वाले वेलवेट कपड़ों को प्राथमिकता दे रही हैं। महिलाएं और युवतियां वेलवेट के नाइट सूट पसंद कर रही हैं। दुकानों पर फैदर पायजामा सेट और हैवी जिपर जैकेट वाली नाइट ड्रेसे भी उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे रोड के दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि बाजार में वेलवेट सूट की कीमत 700 रुपये से 2,500 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में वेलवेट फैब्रिक की चमक और भी बढ़ जाती है। इस वर्ष ब्राइडल कलेक्शन में वेलवेट लहंगों की मांग काफी तेज रही है।
इस दौरान मैरून, नेवी ब्लू, रॉयल ग्रीन और वाइन जैसे रंगों के वेलवेट लहंगे सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लड़कों के लिए जैकेट और कोट-पैंट सेट की अच्छी डिमांड है। वहीं बच्चों के लिए वेलवेट फ्रॉक, पार्टी वियर और छोटे लहंगे भी खूब बिक रहे हैं।