{"_id":"6945b9f81c55a69aee0253fd","slug":"a-state-run-bus-was-operated-from-the-main-bus-station-to-sonipat-narnol-news-c-195-1-jjr1003-129664-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: सामान्य बस अड्डा से सोनीपत तक चलाई गई रोडवेज बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: सामान्य बस अड्डा से सोनीपत तक चलाई गई रोडवेज बस
विज्ञापन
19jjrp19- झज्जर। शहर के सामान्य बस अड्डा में खड़ी बसें। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। शहर के सामान्य बस अड्डा से सोनीपत तक नई रोडवेज की बस का संचालन किया गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए। रोडवेज विभाग की तरफ से जिले में अलग-अलग रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ रोडवेज विभाग ने कुछ नए रूटों पर भी रोडवेज की बसों का संचालन किया है।
शहर के सामान्य बस अड्डा से सोनीपत रूट पर यात्रियों का आवागमन होता रहता है। इस रूट पर रोडवेज विभाग की तरफ से 10 रोडवेज बसें चलाई जा रही है जिसमें से चार रोडवेज सोनीपत से होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जाती हैं।
ग्रामीण रूटों के यात्रियों को भी हुआ फायदा
झज्जर-सोनीपत रूट पर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रोडवेज विभाग ने एक नई रोडवेज बस का संचालन किया है। इससे जिले के ग्रामीण रूटों के यात्रियों को भी फायदा हुआ है। ग्रामीणों के यात्री इस रूट से झज्जर व सोनीपत के लिए सफर करते हैं। सोनीपत जाने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों को भी राहत मिली है।
वर्जन
शहर के सामान्य बस अड्डा से लगभग सभी रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या व मांग अनुरूप रोडवेज बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है।
संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर
Trending Videos
शहर के सामान्य बस अड्डा से सोनीपत रूट पर यात्रियों का आवागमन होता रहता है। इस रूट पर रोडवेज विभाग की तरफ से 10 रोडवेज बसें चलाई जा रही है जिसमें से चार रोडवेज सोनीपत से होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण रूटों के यात्रियों को भी हुआ फायदा
झज्जर-सोनीपत रूट पर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रोडवेज विभाग ने एक नई रोडवेज बस का संचालन किया है। इससे जिले के ग्रामीण रूटों के यात्रियों को भी फायदा हुआ है। ग्रामीणों के यात्री इस रूट से झज्जर व सोनीपत के लिए सफर करते हैं। सोनीपत जाने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों को भी राहत मिली है।
वर्जन
शहर के सामान्य बस अड्डा से लगभग सभी रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या व मांग अनुरूप रोडवेज बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है।
संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर