सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Arijit Singh concert in Panchkula traffic advisory know about parking and entry all update

Arijit Singh Concert: कई सड़कें रहेंगी बंद; एंट्री से लेकर पार्किंग तक... शो में आने से पहले देख लें रूट प्लान

संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sat, 15 Feb 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह रविवार को पंचकूला में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट को लेकर पुलिस से लेकर सिविल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। लोगों की सुविधा के लिए एंट्री और पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई गई है। 

Arijit Singh concert in Panchkula traffic advisory know about parking and entry all update
पंचकूला में अरिजीत सिंह का कंसर्ट। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा (शालीमार) ग्राउंड में रविवार को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ग्राउंड में स्टेज तैयार हो गया है। मुंबई की टीम तीन दिन से तैयारी करने में जुटी है। डीसीपी मुकेश मल्होत्रा के निरीक्षण के बाद पार्किंग और इंट्री पॉइंट का रूट भी तय हो गया। 

Trending Videos


16 फरवरी को होने वाले लाइव कंसर्ट देखने के लिए दर्शक इन रूटों से आकर इंट्री गेट तक पहुंच सकते हैं। शालीमार ग्राउंड के आसपास के एरिया में कुल 6 पार्किंग बनाई गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा में तैनात एक इवेंट कर्मी ने बताया कि पार्किंग और ग्राउंड के आसपास के एरिया में जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। वहीं मेन स्टेज के पास चारों तरफ से सुरक्षा घेरा भी बना दिया गया है। इनके अंदर बाउंसर समेत पुलिस की तैनाती रहेगी। इवेंट में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी पूरे शो पर नजर रखने के लिए टीम तैनात किए जाएगी। यह टीम शो शुरू होने से लेकर खत्म होने तक दर्शकों पर नजर रखेगी।

इन गेट से होगी इंट्री
लाइव कंसर्ट में इंट्री के लिए चार और एग्जिट के लिए दो गेट बना दिए गए हैं। सभी इंट्री पॉइंट पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा शो में प्राइवेट बाउंसर की भी तैनाती रहेगी। शालीमार चौक की तरफ से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग सेक्टर-6 और 5 मार्केट में बनी है। शहर के लोगों के लिए ग्राउंड के पीछे वाले हिस्से के कुछ भाग को पार्किंग के लिए तय किया गया है। शो में 14 हजार से अधिक भीड़ आने की संभावना है। भीड़ मैनेजमेंट के लिए बैरिकेड लग गए हैं।

यहां होगी पार्किंग
शालीमार ग्राउंड के आसपास एरिया जैसे सेक्टर-7, 8, 9 और 10 की मार्केट पार्किंग के लिए तय की गई हैं। वहीं, ग्राउंड के पीछे वाले भाग सेक्टर-5 और 6 के हिस्से को पार्किंग के लिए तय किया गया है। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क की डिवाइडिंग रोड पर पार्किंग होगी।

चंडीगढ़ और रामगढ़ के लिए इस रूट से गुजरे
पुलिस ने जानकारी दी है कि चंडीगढ़ से रामगढ़ और बरवाला की तरफ जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड, सिंघ द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइटों से होते हुए माजरी चौक फ्लाईओवर के ऊपर के रास्ते सेक्टर-3/21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ से होते हुए रामगढ़ बरवाला की तरफ निकलें।

जीरकपुर जाने वाले इस रूट का करें इस्तेमाल
रविवार को जीरकपुर की तरफ जाने वाले लोग हाउसिंग बोर्ड से होते हुए सेक्टर-17/18 चौक से होते हुए सेक्टर-16,15 चौक से गुजरते हुए सेक्टर-11,15 होते हुए रैली चौक से होते हुए जाने के रूट से निकल सकते हैं।

ये रूट रहेंगे बंद
पुलिस ने जानकारी दी है कि शालीमार ग्राउंड की तरफ आने वाले मार्ग दोपहर 12 बजे से बंद रहेंगे। पुलिस कमिश्नर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सांकला चौंक (बेलाविस्टा) से गीता गोपाल चौक (शालीमार चौंक) और तवा चौंक से गीता गोपाल चौंक पूरी तरह बंद रहेंगे। जिस किसी को इस रूट से निकलना हो वह दूसरे रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed