{"_id":"68d57c8e2afe65249701d9e4","slug":"drug-supplier-accused-dies-in-jail-after-remand-station-officer-and-clerk-suspended-line-present-panchkula-news-c-71-1-spkl1025-133909-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: नशा सप्लाई के आरोपी ने रिमांड के बाद जेल में तोड़ा दम, थानेदार और मुंशी सस्पेंड, लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: नशा सप्लाई के आरोपी ने रिमांड के बाद जेल में तोड़ा दम, थानेदार और मुंशी सस्पेंड, लाइन हाजिर
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Updated Thu, 25 Sep 2025 11:02 PM IST
सार
पटियाला जेल में गांव रानीमाजरा के ज्वाला सिंह की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने धरना दिया। पुलिस ने दो कर्मियों को सस्पेंड किया और परिवार को मुआवजे का भरोसा दिलाया। मामले में न्यायिक जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
गांव रानीमाजरा के ज्वाला सिंह की पटियाला जेल में मौत के बाद परिजनों ने दिया धरना तो पुलिस हरकत में आई
संवाद न्यूज एजेंसी
लालड़ू। नशे की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार गांव रानीमाजरा के ज्वाला सिंह की पटियाला जेल में मौत के बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने वीरवार को गांव में धरना देकर नाराजगी प्रकट की। दोपहर को उनकी मांग पर पुलिस ने एक थानेदार जीवन सिंह और मुंशी रिंकू को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है। मृतक के परिवार को उचित मुआवजे के अलावा प्राइवेट नौकरी भी दिलाने का भरोसा दिलाया गया है। तस्करी में छोड़े गए दो आरोपियों को भी केस में नामजद किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ज्वाला सिंह एक प्राइवेट फैक्टरी में बतौर हेल्पर काम करता था। उसे पुलिस ने 11 तारीख को नशीली गोलियों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस केस में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर आरोप है कि उसने सत्ता पार्टी के दबाव में दो लोगों को छोड़ दिया। 13 सितंबर को उसे पटियाला जेल भेजने पर उसी दिन जेल के अस्पताल में भर्ती हो गया। आखिरकार 18 सितंबर को राजेंद्र अस्पताल पटियाला शिफ्ट किया गया। वहां वह आईसीयू में रहा और 22 सितंबर को दम तोड़ दिया। मामले में दलवीर का कहना है कि उसके मामा नशे का सेवन जरूर करते थे, परंतु नशा बेचते नहीं थे। बुधवार शाम से डेड बॉडी गांव पहुंचने पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने धरना लगा दिया था। उनका आरोप है कि दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान हंडेसरा पुलिस ने थर्ड डिग्री तक टॉर्चर किया जिससे जेल में न केवल उसकी तबीयत बिगड़ी बल्कि आईसीयू में उसकी मौत हो गई। परिजन समेत ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि पहले टॉर्चर के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वीरवार को परिजन बॉडी लेकर हंडेसरा थाने के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे। डेराबस्सी डीएसपी विक्रम सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही पटियाला से न्यायिक जांच चल रही है। इस जांच के तहत थानेदार जीवन सिंह और मुंशी रिंकू गिर को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। बाकी अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है किसी भी डिफॉल्टर को बक्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
लालड़ू। नशे की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार गांव रानीमाजरा के ज्वाला सिंह की पटियाला जेल में मौत के बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने वीरवार को गांव में धरना देकर नाराजगी प्रकट की। दोपहर को उनकी मांग पर पुलिस ने एक थानेदार जीवन सिंह और मुंशी रिंकू को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है। मृतक के परिवार को उचित मुआवजे के अलावा प्राइवेट नौकरी भी दिलाने का भरोसा दिलाया गया है। तस्करी में छोड़े गए दो आरोपियों को भी केस में नामजद किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ज्वाला सिंह एक प्राइवेट फैक्टरी में बतौर हेल्पर काम करता था। उसे पुलिस ने 11 तारीख को नशीली गोलियों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस केस में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर आरोप है कि उसने सत्ता पार्टी के दबाव में दो लोगों को छोड़ दिया। 13 सितंबर को उसे पटियाला जेल भेजने पर उसी दिन जेल के अस्पताल में भर्ती हो गया। आखिरकार 18 सितंबर को राजेंद्र अस्पताल पटियाला शिफ्ट किया गया। वहां वह आईसीयू में रहा और 22 सितंबर को दम तोड़ दिया। मामले में दलवीर का कहना है कि उसके मामा नशे का सेवन जरूर करते थे, परंतु नशा बेचते नहीं थे। बुधवार शाम से डेड बॉडी गांव पहुंचने पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने धरना लगा दिया था। उनका आरोप है कि दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान हंडेसरा पुलिस ने थर्ड डिग्री तक टॉर्चर किया जिससे जेल में न केवल उसकी तबीयत बिगड़ी बल्कि आईसीयू में उसकी मौत हो गई। परिजन समेत ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि पहले टॉर्चर के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वीरवार को परिजन बॉडी लेकर हंडेसरा थाने के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे। डेराबस्सी डीएसपी विक्रम सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही पटियाला से न्यायिक जांच चल रही है। इस जांच के तहत थानेदार जीवन सिंह और मुंशी रिंकू गिर को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। बाकी अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है किसी भी डिफॉल्टर को बक्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन