{"_id":"69680a0b4c82e9685a0d545a","slug":"free-computer-training-and-skill-centre-inaugurated-in-barwala-panchkula-news-c-87-1-spkl1034-131713-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बरवाला में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और स्किल सेंटर का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बरवाला में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और स्किल सेंटर का शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की पहल, युवाओं को मिलेगा आधुनिक कौशल और रोजगार का अवसर
संवाद न्यूज एजेंसी
बरवाला। अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने अग्रवाल समाज के समाजसेवी बृजलाल और ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं स्किल सेंटर का शुभारंभ किया। ट्रस्ट अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि यह केंद्र उनके सुपुत्र स्वर्गीय अश्वनी गुप्ता की स्मृति में स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक और तकनीक प्रधान युग में कंप्यूटर ज्ञान हर क्षेत्र की मूल आवश्यकता बन चुका है। इसी उद्देश्य से इस केंद्र में क्षेत्र के 10वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राएं प्रवेश लेकर 3 माह, 6 माह और 1 वर्ष के विभिन्न कोर्स कर सकते हैं। इसमें बेसिक और एडवांस कंप्यूटर, एमएस ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, डेटा एंट्री मैनेजमेंट और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसी तकनीकी शिक्षा दी जाएगी।
ज्ञानचंद गुप्ता ने सरपंच ओम सिंह राणा के योगदान की सराहना की और बताया कि यह पहल युवाओं को कौशल प्रदान कर रोजगार सृजन में मदद करेगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वर्गीय अश्वनी गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरवाला। अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने अग्रवाल समाज के समाजसेवी बृजलाल और ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं स्किल सेंटर का शुभारंभ किया। ट्रस्ट अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि यह केंद्र उनके सुपुत्र स्वर्गीय अश्वनी गुप्ता की स्मृति में स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक और तकनीक प्रधान युग में कंप्यूटर ज्ञान हर क्षेत्र की मूल आवश्यकता बन चुका है। इसी उद्देश्य से इस केंद्र में क्षेत्र के 10वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राएं प्रवेश लेकर 3 माह, 6 माह और 1 वर्ष के विभिन्न कोर्स कर सकते हैं। इसमें बेसिक और एडवांस कंप्यूटर, एमएस ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, डेटा एंट्री मैनेजमेंट और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसी तकनीकी शिक्षा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानचंद गुप्ता ने सरपंच ओम सिंह राणा के योगदान की सराहना की और बताया कि यह पहल युवाओं को कौशल प्रदान कर रोजगार सृजन में मदद करेगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वर्गीय अश्वनी गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित की गई।