{"_id":"696809f514be86a42801972b","slug":"new-tractor-trolleys-launched-to-carry-garbage-sanitation-system-to-be-strengthened-panchkula-news-c-87-1-spkl1034-131695-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: कूड़ा ढोने के लिए नई ट्रैक्टर-ट्रॉली शुरू, सफाई व्यवस्था होगी मजबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: कूड़ा ढोने के लिए नई ट्रैक्टर-ट्रॉली शुरू, सफाई व्यवस्था होगी मजबूत
विज्ञापन
विज्ञापन
खैरवाली-पारवाला व अमराला पंचायत में स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
संवाद न्यूज एजेंसी
बरवाला। खड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरवाली-पारवाला और अमराला में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। पंचायत ने कूड़ा संग्रहण और ढुलाई के लिए नया ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदकर सेवा में लगा दिया है। सरपंच महावीर सिंह ने विधिवत रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली का शुभारंभ करते हुए इसे कूड़ा संग्रहण कार्य के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने पंचायत के इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि नई ट्रैक्टर-ट्रॉली के शुरू होने से गांव में कूड़ा ढोने की समस्या से राहत मिलेगी और सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आएगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इससे गांव को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद मिलेगी।
सरपंच महावीर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को नियमित रूप से कूड़ा ट्रॉली में डालने के लिए जागरूक किया जाएगा, ताकि गांव में गंदगी फैलने पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना पंचायत की प्राथमिकता है। सरपंच ने विश्वास जताया कि नई ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन से गांव को स्वच्छ रखने के प्रयासों को नई गति मिलेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरवाला। खड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरवाली-पारवाला और अमराला में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। पंचायत ने कूड़ा संग्रहण और ढुलाई के लिए नया ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदकर सेवा में लगा दिया है। सरपंच महावीर सिंह ने विधिवत रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली का शुभारंभ करते हुए इसे कूड़ा संग्रहण कार्य के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने पंचायत के इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि नई ट्रैक्टर-ट्रॉली के शुरू होने से गांव में कूड़ा ढोने की समस्या से राहत मिलेगी और सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आएगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इससे गांव को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरपंच महावीर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को नियमित रूप से कूड़ा ट्रॉली में डालने के लिए जागरूक किया जाएगा, ताकि गांव में गंदगी फैलने पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना पंचायत की प्राथमिकता है। सरपंच ने विश्वास जताया कि नई ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन से गांव को स्वच्छ रखने के प्रयासों को नई गति मिलेगी।