{"_id":"69680a236718a722fd0e3a98","slug":"people-are-facing-problems-due-to-lack-of-post-office-building-in-madanpur-panchkula-news-c-87-1-pan1010-131690-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: मदनपुर में डाकघर भवन न होने से लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: मदनपुर में डाकघर भवन न होने से लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
किराए के जर्जर भवन में चल रहा डाकघर, मूलभूत सुविधाओं का अभाव
संवाद न्यूज एजेंसी
रामगढ़। मौजूदा सरकार शहर में विकास कार्यों के दावे तो जोर-शोर से कर रही है, लेकिन धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। इसका ताजा उदाहरण गांव मदनपुर में डाकघर भवन का न होना है। लंबे समय से क्षेत्रवासी डाकघर के स्थायी भवन निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिल पाए हैं।
वर्तमान में डाकघर गांव मदनपुर में एक किराए के जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है, जहां डाक संबंधी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। उल्लेखनीय है कि हुडा विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर-26 में डाकघर भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है, बावजूद इसके न तो डाक विभाग इस जमीन पर भवन निर्माण में कोई रुचि दिखा रहा है और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है।
लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही डाकघर भवन का निर्माण नहीं किया गया तो हुडा विभाग इस भूमि को अपने अधीन लेकर किसी अन्य संस्थान को आवंटित कर सकता है। गौरतलब है कि इस डाकघर के अंतर्गत सेक्टर-24, 25, 26, 27, 28, आईटीबीपी, रामगढ़, मदनपुर, किशनगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को डाक संबंधी कार्यों के लिए निर्भर रहना पड़ता है। कई आवश्यक डाक सेवाएं यहां उपलब्ध न होने के कारण लोगों को पंचकूला स्थित डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। क्षेत्रवासियों ने सरकार से मांग की है कि डाकघर का भवन जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि लोगों को डाक संबंधी कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
लोगों को परेशानी
डाकघर का अपना भवन न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई डाक संबंधी कार्य यहां नहीं होते जिसके लिए पंचकूला जाना पड़ता है।
-कृष्ण कुमार वशिष्ठ, सेक्टर-26
मूलभूत सुविधाएं नहीं
किराए के भवन में चल रहे इस डाकघर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। अपना भवन बनने से पंचकूला जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और समय की बचत होगी।
-शेषपाल जांगिड़, गांव रामगढ़
अपना भवन होने से सुविधा मिलेगी
यह क्षेत्र दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। डाक संबंधी कार्यों के लिए लोगों को अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। डाकघर का अपना भवन होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
-संदीप कुमार, गांव बिल्ला
कोट
सेक्टर-26 में डाकघर भवन के लिए हुडा विभाग द्वारा दी जमीन पर निर्माण के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
-मुकेश सैनी, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट, पंचकूला
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामगढ़। मौजूदा सरकार शहर में विकास कार्यों के दावे तो जोर-शोर से कर रही है, लेकिन धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। इसका ताजा उदाहरण गांव मदनपुर में डाकघर भवन का न होना है। लंबे समय से क्षेत्रवासी डाकघर के स्थायी भवन निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिल पाए हैं।
वर्तमान में डाकघर गांव मदनपुर में एक किराए के जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है, जहां डाक संबंधी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। उल्लेखनीय है कि हुडा विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर-26 में डाकघर भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है, बावजूद इसके न तो डाक विभाग इस जमीन पर भवन निर्माण में कोई रुचि दिखा रहा है और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही डाकघर भवन का निर्माण नहीं किया गया तो हुडा विभाग इस भूमि को अपने अधीन लेकर किसी अन्य संस्थान को आवंटित कर सकता है। गौरतलब है कि इस डाकघर के अंतर्गत सेक्टर-24, 25, 26, 27, 28, आईटीबीपी, रामगढ़, मदनपुर, किशनगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को डाक संबंधी कार्यों के लिए निर्भर रहना पड़ता है। कई आवश्यक डाक सेवाएं यहां उपलब्ध न होने के कारण लोगों को पंचकूला स्थित डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। क्षेत्रवासियों ने सरकार से मांग की है कि डाकघर का भवन जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि लोगों को डाक संबंधी कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
लोगों को परेशानी
डाकघर का अपना भवन न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई डाक संबंधी कार्य यहां नहीं होते जिसके लिए पंचकूला जाना पड़ता है।
-कृष्ण कुमार वशिष्ठ, सेक्टर-26
मूलभूत सुविधाएं नहीं
किराए के भवन में चल रहे इस डाकघर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। अपना भवन बनने से पंचकूला जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और समय की बचत होगी।
-शेषपाल जांगिड़, गांव रामगढ़
अपना भवन होने से सुविधा मिलेगी
यह क्षेत्र दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। डाक संबंधी कार्यों के लिए लोगों को अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। डाकघर का अपना भवन होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
-संदीप कुमार, गांव बिल्ला
कोट
सेक्टर-26 में डाकघर भवन के लिए हुडा विभाग द्वारा दी जमीन पर निर्माण के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
-मुकेश सैनी, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट, पंचकूला